logo

ट्रेंडिंग:

पूर्व US राष्ट्रपति जिमी कार्टर नहीं रहे, 100 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है। वो 100 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे। उनके बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की है।

jimmy carter

जिमी कार्टर। (फाइल फोटो-ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है। जिमी कार्टर 100 साल के थे। उन्होंने अक्तूबर में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। जिम कार्टर का जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर पर निधन हो गया। जिमी कार्टर 1977 में राष्ट्रपति बने थे. वो काफी लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। कार्टर को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

कैंसर से जूझ रहे थे जिमी कार्टर

जिमी कार्टर के बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की। हालांकि, उनके निधन का अभी कोई कारण नहीं बताया। फरवरी 2023 में कार्टर सेंटर ने बयान जारी कर बताया था कि कई महीनों तक अस्पताल में रहने के बाद जिमी कार्टर ने इलाज न कराने का फैसला लिया था। जिमी कार्टर घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। उन्हें मेलेनोमा स्किन कैंसर हो गया था, जिसमें ट्यूमर लिवर और ब्रेन तक फैल गया था। उनकी आखिरी तस्वीर 1 अक्टूबर को ली गई थी, जब वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ 100वां जन्मदिन मना रहे थे।

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे जिमी

जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1924 को हुआ था। वो 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अमेरिका के मिडिल ईस्ट से रिश्तों की नींव रखी थी। कार्टर 1971 से 1975 तक जॉर्जिया के गवर्नर भी रह चुके हैं।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap