जर्मनी के मैनहेम शहर में एक सनकी कार ड्राइवर ने भीड़ को भीषण टक्कर मारी है, इसमें एक की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। हमले के संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मैनहेम में पैदल चलने वालों के लिए बनी सड़क पर लोग जा रहे थे।
मैनहेम शहर में इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक काले रंग की एसयूवी को जब्त करते हुए इलाके को लोगों के लिए खतरा बताते हुए निवासियों से शहर के निचले इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया है। पुलिस ने इलाके में कानूनी जांच शुरू कर दी है।
बाजार में भीड़ को टक्कर मारी
एक गवाह के मुताबिक, कार शहर में तेज रफ्तार से आई और पास के एक बाज़ार में भीड़ को टक्कर मार दी। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, घायलों को मैनहेम यूनिवर्सिटी अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में आपदा और आपातकालीन योजना लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो रिजर्व बनाएगा अमेरिका, ट्रंप की योजना के पीछे क्या है मकसद?
दोपहर 12.15 बजे एक घटी घटना
यूनिवर्सिटी अस्पताल ने डीपीए को बताया, 'अस्पताल में पहले से तय किए गए ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया है।' ईलाज के लिए आठ ट्रॉमा टीमें उपलब्ध करवाई गई हैं। स्टीफन विल्हेम ने आगे बताया कि सेंट्रल मैनहेम के परेडप्लात्ज क्षेत्र में यह घटना दोपहर 12.15 बजे एक घटी।
अधिकारियों ने कैटवार्न ऐप के जरिए लोगों को अलर्ट जारी किया है। यह ऐप खराब मौसम, आतंकवादी हमलों या बड़ी आग जैसी आपात स्थितियों के बारे में जनता को जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अलर्ट में लोगों को शहर के केंद्र से दूर रहने और स्थिति के सामने आने तक घर के अंदर रहने का निर्देश दिया गया।