इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की और उन्हें जीनियस बताया। एक इंटरव्यू में इतालवी प्रधानमंत्री ने कहा कि मस्क को कभी जीनियस कहा जाता था लेकिन अब ट्रंप के साथ होने के चलते उनकी छवि मॉन्सटर की बनाई जा रही है।
जब मेलोनी से यह पूछा गया कि मस्क उनके दोस्त हैं तो इटली पीएम ने कहा कि हम निश्चित रूप से दो ऐसे लोग हैं जिनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। एलन मस्क एक शानदार व्यक्ति हैं और उनसे बात करना हमेशा बहुत दिलचस्प होता है।
'मस्क एक महान व्यक्तित्व वाले इंसान हैं'
मेलोनी ने कहा, 'मस्क एक महान व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, एकएक्स्ट्राऑर्डिनरी इनोवेटर हैं जो हमेशा भविष्य की ओर देखते हैं। यह देखकर आपको बहुत हंसी आती है कि कल तक जो लोग मस्क को जीनियस मानते थे और आज उन्हें मॉन्सटर के रूप में देखते हैं। केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने राजनीति में गलत पक्ष का समर्थन किया।'
पोलिटिको द्वारा 2024 के लिए यूरोप में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में पहचाने जाने वाले नेता के रूप में एलन मस्क को मान्यता मिली थी। मेलोनी ने यह भी दावा किया कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा किए गए निवेश इटली के लिए कोई खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इटली में बड़े निवेश करने के लिए काम करती हूं और हमारे राष्ट्रीय हित से प्रत्येक निवेश की उपयोगिता का मूल्यांकन करती हूं।'
एलन मस्क भी मेलोनी के प्रंशसक
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के साथ मेलोनी के संबंधों ने इटली में सुर्खियाँ बटोरीं है। अरबपति मस्क ने न्यूयॉर्क में उन्हें एक पुरस्कार भी दिया। सितंबर में एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान, मस्क ने कहा, 'मेलोनी वास्तविक, ईमानदार इंसान हैं और ऐसा हमेशा राजनेताओं के बारे में नहीं कहा जा सकता है।'
बता दें कि एलन मस्क भी मेलोनी के प्रंशसक हैं। सितंबर में अफवाह फैली थी कि वह मेलोनी के साथ रिश्ते में हैं। मस्क पहले भी मेलोनी की तारीफ कर चुके हैं और कहा है कि वह बाहर से ज्यादा अंदर से खूबसूरत हैं।