दक्षिण पश्चिम तुर्की में रविवार को एक अस्पताल की बिल्डिंग में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी शामिल है।
खबरों के मुताबिक दुर्घटना उस वक्त हुई जब हेलीकॉप्टर मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च हॉस्पिटल से टेकऑफ कर रहा था। कहा जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। हालांकि, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
मुगला प्रांत के गवर्नर इदरीस अकबीकी ने मीडिया को बताया कि हेलीकॉप्ट टेकऑफ करने के बाद अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराकर जमीन पर गिर गया। इमारत के अंदर या जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मौके पर तमाम एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम को तैनात कर दिया गया है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर मुगला हॉस्पिटल से अनताल्या के लिए जा रहा था।
दो हेलीकॉप्टर की हुई थी भिड़ंत
इसी साल 9 दिसंबर को तुर्की में ही इस्पार्टा प्रांत में केसीबोरलू जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह दुर्घटना एक हेलीकॉप्टर के दूसरे हेलीकॉप्टर के टकराने की वजह से हुई थी। हालांकि, एक हेलीकॉप्टर तो लैंड कर गया था लेकिन दूसरा हेलीकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया था। इस दुर्घटना में 6 सैनिकों की मौत हो गई थी।