इजरायल की ओर से बेरूत पर हमले किए जाने के एक दिन बाद अब लेबनान के हिज्बुल्लाह ने हमला बोला है। रविवार को हिज्बुल्लाह ने 250 रॉकेट इजारयल पर दागे। इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस हमले से तेल अवीव के पास कई घर तबाह हो गए जबकि कई घरों में आग की लपटें देखी गई।
हिज्बुल्लाह के हमले करने से एक दिन पहले इजरायल ने हवाई अटैक किया था जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी। इजरायली सेना के हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के नियंत्रण में आने वाले दक्षिणी उपनगरों को भी टारगेट किया गया। बता दें कि यहां पिछले 2 हफ्तों से बमबारी तेज हो गई है।
तेल अवीव पर हमला करने की खाई कसम
बेरूत पर हमला किए जाने को लेकर हिज्बुल्लाह गुस्से में है और उसने जवाबी कार्वाई में तेल अवीव पर हमला करने की कसम खाई है। हिज्बुल्लाह का दावा है कि उसने तेल अवीव और उसके आस-पास के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी हैं। बता दें कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से में पेटाह टिकवा के इलाके में कई जगहों पर रॉकेट गिरे हैं।
IDF ने दी हमले की जानकारी
इस हमले में 4 लोगों को चोटें आई हैं। इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर 200 से अधिक रॉकेट जागे थे। हालांकि, कई रॉकेट को इंटरसेप्ट कर दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तरी इजरायली के शहर नाहरिया में एक इमारत की छत से टकराते हुए रॉकेट निकला। शनिवार को इजरायल ने बेरूत के केंद्र को निशाना बनाते हुए हमला किया था। इस हमले में 29 की मौत हो गई थी। इजरायली हमले ने लेबनान में 10 लाख से अधिक लोगों को बेघर कर दिया है।
अमेरिका क्या कर रहा?
अमेरिकी मध्यस्थ अमोस होचस्टीन ने पिछले सप्ताह बेरूत की यात्रा के दौरान युद्धविराम पर जोर डाला था। इससे पहले वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज से भी मिले थे। वहीं, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने रविवार को कहा कि अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव को इजरायल से अंतिम मंजूरी का इंतजार है।