logo

ट्रेंडिंग:

5 महीने पहले मारा गया हसन नसरल्लाह दोबारा क्यों दफनाया जाएगा?

मौत के 5 महीने बाद हसन नसरल्लाह को दोबारा दफनाया जाएगा। हसन नसरल्लाह हिज्बुल्लाह का चीफ था, जिसे पिछले साल 27 सितंबर को इजरायल ने मार गिराया था।

hasan nasrallah

हसन नसरल्लाह। (Photo Credit: Social Media)

हिज्बुल्लाह का चीफ रहा हसन नसरल्लाह को दोबारा दफनाया जाएगा। हिज्बुल्लाह के चीफ नईम कासिम ने इसका ऐलान किया है। कासिम ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि नसरल्लाह को 23 फरवरी को लेबनान की राजधानी बेरूत में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


नसरल्लाह को पिछले साल 27 सितंबर को इजरायल ने मार गिराया था। इसके बाद उसे ईरान में दफनाया गया था। अब 5 महीने बाद उसे लेबनान में दफनाया जाएगा।

नईम कासिम ने क्या कहा?

टीवी पर दिए भाषण में हिज्बुल्लाह चीफ नईम कासिम ने कहा कि 23 फरवरी को हसन नसरल्लाह को बेरूत में दफनाया जाएगा। कासिम ने ये भी बताया कि दफनाने से पहले बेरूत में भव्य तरीके से नसरल्लाह का जनाजा निकाला जाएगा। 


नसरल्लाह के साथ ही हिज्बुल्लाह के नेता हाशेम सफीद्दीन को भी दोबारा दफनाया जाएगा। टीवी पर पहली बार कासिम ने इस बात को कबूला कि हाशेम सफीद्दीन को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी चुना गया था। कासिम ने बताया कि नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन को नया नेता चुना गया था लेकिन इसके ऐलान से पहले ही उसकी मौत हो गई। सफीद्दीन इजरायली बमबारी में 3 अक्टूबर को मारा गया था।

कहां दफनाए जाएंगे नसरल्लाह-सफीद्दीन?

नईम कासिम ने बताया कि नसरल्लाह के साथ ही 23 फरवरी को सफीद्दीन को दफनाया जाएगा। कासिम ने बताया कि नसरल्लाह को बेरूत के बाहरी इलाके में नए और पुराने एयरपोर्ट के बीच जमीन में दफनाया जाएगा। वहीं, हाशेम सफीद्दीन को दक्षिणी लेबनान के दीर कानून शहर में दफनाया जाएगा।

Related Topic:#Hezbollah

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap