logo

हिज्बुल्लाह की टॉप लीडरशिप खत्म, अब आफिफ ढेर, इजरायल का प्लान क्या है?

हिज्बुल्लाह ने एक बयान में खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आफिफ की बेरूत में अरब सोशलिस्ट बाथ पार्टी के कार्यालय पर हुए हमले में मौत हो गई।

hezbollah spokesperson mohammad afif

हिज्बुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद आफिफ की मौत। Source- X

इजरायल एक के बाद एक हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडरों की हत्या करता जा रहा है। अब इजरायली सेना के ताजा हमले में हिज्बुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद आफिफ की मौत हो गई है। इजरायल ने ये हमला बेरूत के घनी आबादी वाले में इलाके में किया है। 

 

इजरायल के सुरक्षा सुत्रों के मुताबिक, इजरायली सेना ने बेरूत के एक बिल्डिंग पर हमला किया। मोहम्मद आफिफ इसी बिल्डिंग में मौजूद था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस हमले में 6 अन्य लोग भी मारे गए हैं। आफिफ के ऊपर इजरायल में आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।  

 

हिज्बुल्लाह ने एक बयान में खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आफिफ की बेरूत में अरब सोशलिस्ट बाथ पार्टी के कार्यालय पर हुए हमले में मौत हो गई। 

आफिफ ने आतंकवादी गतिविधियों को उकसाया

वहीं, आफिफ को मौत के घाट उतारने के बाद इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आफिफ के संदेशों ने इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को उकसाया और वह इजराइली नागरिकों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक आतंकवादी अभियानों के लिए जिम्मेदार था।' 

सीनियर सैन्य कमांडर था आफिफ

आईडीएफ ने आगे कहा है कि आफिफ हिज्बुल्लाह का एक सीनियर सैन्य कमांडर था, जो वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहता था और सीधे तौर पर इजराइल के खिलाफ हिज्बुल्लाह की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था।

टॉप अधिकारियों को लगाया ठिकाने

बता दें कि इससे पहले इजरायल ने 27 सितंबर 2024 को हिज्बुल्लाह चीफ यानी सेक्रेटरी-जनरल हसन नसरल्लाह को एक हमले में मार गिराया था। इसके अलावा आईडीएफ ने हसन नसरल्लाह के करीबी फुआद शुक्र, हिज्बुल्लाह की एयर यूनिट के कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर की हत्या कर दी है। आइए जानते हैं कि इजरायल ने अबतक कितने हिज्बुल्लाह के टॉप अधिकारियों को ठिकाने लगाया है? 

इजरायल ने हिजबुल्लाह के इन टॉप अधिकारियों की हत्या की


हसन नसरल्लाह (हिज्बुल्लाह का सेक्रेटरी-जनरल)

इजरायल ने 27 सितंबर 2024 को लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला करके हिज्बुल्लाह के सेक्रेटरी-जनरल हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। नसरल्लाह लेबनान के उग्रवादी शिया इस्लामवादी आंदोलन के पूर्व नेता था, जो मध्य पूर्व के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक था।

फुआद शुक्र (सीनियर कमांडर, नसरल्लाह का करीबी)

इजरायल ने बेरूत में ही हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की 30 जुलाई 2024 को एक हमले में मार गिराया था। कमांडर फुआद शुक्र को नसरल्ला का करीबी माना जाता था और इजरायल ने कई मामलों में उसे मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया हुआ था।  

इब्राहिम अकील (रदवान फोर्स का कमांडर-इन-चीफ)

इजराइल सेना ने 20 सितंबर 2024 को बेरूत के दक्षिणी इलाके में बमबारी करके हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम अकील की हत्या कर दी थी। अकील हिजबुल्लाह के लिए बड़े हमले करता था। वह रदवान फोर्स का कमांडर-इन-चीफ था और दशकों से इजराइल और अमेरिका की हिट लिस्ट में था।

मोहम्मद हुसैन सरूर (हिज्बुल्लाह की एयर यूनिट का कमांडर)

इजरायली सेना ने 26 सितंबर 2024 को एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह एयर यूनिट के कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया था। हुसैन सरूर हिजबुल्लाह का पुराना कमांडर था और उसने इजरायली नागरिकों और सेना पर कई हमले किए थे। 

अली कराकी (साउथ लेबनान में हिज्बुल्लाह का शीर्ष कमांडर)

लेबनान में ही 27 सितंबर 2024 को इजरायल के हवाई हमले में साउथ लेबनान में हिज्बुल्लाह का शीर्ष कमांडर अली कराकी मारा गया था। बता दें कि अली कराकी की मौत उसी हमले में हुई जिसमें हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला मारा गया था।

नबील काउक  (हिज्बुल्लाह के एग्जीक्यूटिव काउंसिल का डिप्टी हेड)

ऐसे ही इजरायली सेना ने 28 सितंबर 2024 को हिज्बुल्लाह के एग्जीक्यूटिव काउंसिल का डिप्टी हेड नबील काउक को मार गिराया था। हिजबुल्लाह में हसन नसरल्लाह के बाद नबील काउक का बड़ा कद था और वह केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख के रूप में काम करता था।

हाशेम सैफ़िद्दीन (हसन नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी) 

इसरायल की सेना ने 4 अक्टूबर 2024 को हसन नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशिम सैफ़िद्दीन को मार। आईडीएफ के मुताबिक, हाशिम सैफ़िद्दीन लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में एक हवाई हमले में मारा गया।

अहमद जफर माटूक (रदवान फोर्स का शीर्ष कमांडर)

आईडीएफ के मुताबिक उसने 27 अक्टूबर 2024 को लेबनान के सीमावर्ती गांव बिंट जेबिल के प्रभारी हिजबुल्लाह कमांडर अहमद जफर मटूक को एक हवाई हमले में मार गिराया था। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap