logo

ट्रेंडिंग:

हूती ने इजरायल पर किया ड्रोन हमला, एक घायल, एयरस्पेस बंद

अधिकारियों के मुताबिक कई ड्रोन को रोक लिया गया लेकिन एक ड्रोन इजरायल के डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर हवाई क्षेत्र में जा गिरा।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

रविवार को यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी इजराइल के रेमन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ड्रोन से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया और हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। इजराइली सेना ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में धुआं उठता देखा गया और आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

 

इजराइली अधिकारियों के अनुसार, कई ड्रोन को देश के हवाई क्षेत्र के बाहर रोक लिया गया, लेकिन एक ड्रोन डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर एलात के पास गिरा। यह हमला क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, क्योंकि हूती विद्रोही लगभग हर दिन इजराइल पर हमले कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः जापान की सत्ता से शिगेरु इशिबा की विदाई, विवाद से इस्तीफे तक की कहानी

मारे गए थे प्रधानमंत्री

यह घटना दो हफ्ते पहले इजराइल द्वारा यमन की राजधानी सना पर किए गए हमले के बाद हुई, जिसमें हूती समूह के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी मारे गए थे। इसके बाद हूतियों ने बदला लेने की कसम खाई थी और मिसाइलों व क्लस्टर बमों से हमले शुरू किए, हालांकि इनसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

 

इजराइली सेना ने बताया कि रविवार को यमन से लॉन्च किए गए तीन ड्रोन को भी रोका गया। उधर, गाजा में इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले तेज कर दिए हैं और बड़े पैमाने पर लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया है, क्योंकि जमीन पर हमले की तैयारी है।

घिरा है इजरायल

सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है कि करीब दस लाख लोग, जो पहले भी कई बार विस्थापित हो चुके हैं, अब और मुश्किलों में फंस सकते हैं। उनका कहना है कि यह स्थिति ‘मानव-निर्मित अकाल’ को और बदतर कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: फेसबुक के खिलाफ 'मार्क जकरबर्ग' का केस, पूरा मामला क्या है?

 

इजराइली सेना का दावा है कि हमास नागरिक इलाकों से काम करता है और उसने ऊंची इमारतों को निशाना बनाया, जो कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही थीं। हमास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये इमारतें आवासीय नहीं थीं। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजराइल का बमबारी अभियान जारी है।

Related Topic:#Israel#Houthis

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap