इजरायली सेना (IDF) ने हमास कमांडर अब्द अल-हादी सबाह को मार गिराने का दावा किया है। इजरायली सेना ने बताया कि अल-हादी को एक ड्रोन हमले में गाजा में खान यूनिस में मार गिराया है। अल-हादी वही था, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के किबुत्ज नीर ओज पर हमले की अगुवाई की थी।
इजरायल की डिफेंस फोर्स ने बयान जारी कर बताया कि अल-हादी हमास की नुखबा प्लाटून का कमांडर था। उसने 7 अक्टूबर को किबुत्ज नीर ओज में हुए हमले को अंजाम दिया था। अल-हादी पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा कमांडर था। उसे दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में मार गिराया है।
IDF ने और क्या कहा?
इजरायली सेना ने बताया कि अब्द अल-हादी सबाह खान यूनिस में एक शेल्टर में छिपकर काम करता था। वो 7 अक्टूबर को किबुत्ज नीर ओज में हुए नरसंहार करने वालों में से एक था। मौजूदा जंग के दौरान अल-हादी ने इजरायली सेना के खिलाफ कई आतंकवादी हमले किए थे।
इजरायल ने कहा, 'हम उन सभी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे, जिन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को नरसंहार किया था।'
हमास के 14 आतंकियों को भी मार गिराया था
इससे पहले, IDF ने बताया था कि उसने शिन बेट के साथ काम करते हुए हमास के 14 आतंकियों को भी मार गिराया था। इनमें से 6 आतंकी 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार में शामिल थे। ये ऑरेशन गाजा पट्टी में हुआ था।
7 अक्टूबर को क्या हुआ था?
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। तब हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इस हमले में 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हमास अपने साथ 250 से ज्यादा नागरिकों को भी बंधक बनाकर ले गए थे। इनमें से कई बंधकों को छुड़ा लिया गया है और कई मारे जा चुके हैं। अब भी करीब 100 बंधक हमास के कब्जे में हैं। इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के नेटवर्क को तबाह करने का दावा किया है। इस जंग में गाजा पट्टी में 45 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।