इजरायल की सेना ने गुरुवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत और ऐन काना शहरों में बड़ी एयर स्ट्राइक की। इसमें इजरायल ने ड्रोन बनाने वाली कई इमारतों को तबाह किया है। इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा, 'उसने हिजबुल्लाह की 127 यूनिट को निशाना बनाया है। यहां भूमिगत फैसिलिटी में ईरान की मदद से हजारों की संख्या में ड्रोन बनाए जा रहे थे।' इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि यह गतिविधि इजरायल और लेबनान के बीच बनी सहमति का खुला उल्लंघन है। हिजबुल्लाह लेबनान के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है और सहमति में बाधा पहुंचा रहा है।
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिलकर आईडीएफ को बेरूत के दहियाह जिले में स्थित हिजबुल्लाह की ड्रोन बनाने वाली इमारतों पर हमला करने का निर्देश दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि हम बिना किसी समझौते के युद्ध विराम की शर्तों को लागू करना जारी रखेंगे।
हमले से पहले इलाका कराया गया खाली
इजरायल की सेना ने हमले से पहले लोगों से आसपास का इलाका खाली करने की अपील की। आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्रै ने एक्स पर लिखा, 'आप आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह से जुड़ी सुविधाओं के पास स्थित हैं तो अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए इन इमारतों को तुरंत खाली कर दें। कम से कम 300 मीटर की दूरी पर चले जाएं। उधर, लेबनानी मीडिया का कहना है कि इलाका पूरी तरह से खाली हो गया है, उसे सील भी कर दिया गया है।
ऐन काना शहर में कई धमाके
बेरूत के बाद इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के शहर ऐन काना के दो इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की। इसमें इजरायल ने कहा कि जल्द इन इलाकों को खाली कर दें। हम हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करेंगे। इजरायल की चेतावनी के बाद ऐन काना शहर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। आईडीएफ के मुताबिक यहां हिजबुल्लाह की एक कार्यशाला को निशाना बनाया गया, जिसमें ड्रोन बनाए जा रहे थे।
ईरान पर इजरायल ने लगाया बड़ा आरोप
इजरायल की सेना का आरोप है कि ईरान की मदद से हिजबुल्लाह के लड़ाके बड़ी संख्या में ड्रोन बनाने में जुटे थे। ईरान की फंडिंग और निर्देश पर यह काम चल रहा था। इसका मकसद इजरायल को नुकसान पहुंचाना था। हिजबुल्लाह के आतंकी ईरान जाते हैं, यहां ड्रोन बनाने की ट्रेनिंग लेते हैं और बाद में लेबनान में यूएवी का निर्माण करते हैं। सेना ने एक अन्य बयान में कहा, 'पिछले साल भी हिजबुल्लाह की हवाई सेना ने इजरायल पर 1000 से अधिक ड्रोनों से हमला किया था। अभी युद्ध विराम के बावजूद अपनी क्षमताओं को संगठन मजबूत बना रहा था।'
इजरायल पर हमास के हमले के एक दिन बाद यानी 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर हमला किया था। उसने इजरायल की कई सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बनाया। आनन-फानन इजरायल को अपने 60 हजार से अधिक नागरिकों को विस्थापित करना पड़ा था।