logo

ट्रेंडिंग:

जल्दी पहुंच जाती थी ऑफिस, कंपनी ने नौकरी से ही निकाल दिया; कोर्ट पहुंचा मामला

स्पेन में काम पर जल्दी आने की वजह से कंपनी ने महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। जब मामला सोशल मीडिया पर पहुंचा तो इसे लेकर लोगों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्पेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी को देर से आने पर नहीं, बल्कि बहुत जल्दी ऑफिस पहुंचने पर नौकरी से निकाल दिया गया। 22 साल की इस कर्मचारी ने अपने तय समय 7:30 बजे से पहले बार-बार ऑफिस पहुंचकर न सिर्फ कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि कई चेतावनियों को भी नजरअंदाज कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि मैनेजमेंट ने उसे गंभीर अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए कंपनी से बाहर कर दिया।

 

अब यह केस अदालत पहुंच चुका है और सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस छिड़ गई है कि क्या किसी कर्मचारी को समय से पहले ऑफिस आने के लिए निकाला जाना सही है? अदालत ने भी साफ कहा कि मुद्दा 'बहुत समय पर' होना नहीं, बल्कि कंपनी के आदेशों का लगातार उल्लंघन करना है। कंपनी ने कर्मचारी पर बिना अनुमति कंपनी की पुरानी बैटरी बेचने का आरोप भी लगाया है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। वहीं, कर्मचारी अब इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने की तैयारी कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: 25 ट्रिलियन पर थी ट्रंप की निगाह, पीस डील होते ही कांगो में कैसे भड़की हिंसा?

क्या कंपनी से निकाल देना ठीक था?

महिला ने इस फैसले को एलिकैंट की सोशल कोर्ट में चुनौती दी और कहा कि उसे गलत तरीके से निकाला गया है। हालांकि अदालत ने पाया कि चेतावनियों के बावजूद वह लगातार ऑफिस जल्दी पहुंचती रही और कई बार ऑफिस आने से पहले ही कंपनी ऐप से लॉग-इन करने की भी कोशिश करती थी।

 

अदालत ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया और कहा कि समस्या उसका 'बहुत ज्यादा समय पर आ जाना' नहीं, बल्कि कंपनी के नियमों और आदेशों की लगातार अवहेलना करना था, जो स्पेन के Workers Statute के आर्टिकल 54 के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। महिला अब सुप्रीम कोर्ट ऑफ वलेंसिया में अपील कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 1 अरब महिलाएं यौन हिंसा का शिकार, 60 करोड़ के साथ उनके पार्टनर ने ही की गंदी बात

ऑनलाइन बहस

इस मामले को लेकर इंटरनेट पर लोगों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई। कई लोग पूछ रहे थे कि भला जल्दी आने की वजह से किसी को कैसे निकाला जा सकता है? लेकिन रोजगार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कंपनी अपने काम के घंटे और आने के समय को स्पष्ट रूप से बताती है, तो कर्मचारी को उनका पालन करना ही होगा।

अमेरिका से मिलता-जुलता मामला

इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा की एक महिला, ऐलिस को भी बिना काम शुरू किए ही नौकरी से निकाल दिया गया था। कंपनी ने कहा कि वह अपनी जॉइनिंग की तारीख पर नहीं पहुंची। जबकि उसकी ईमेल में जॉइनिंग डेट 22 सितंबर लिखी थी, न कि 2 सितंबर।

 

इस गलती के वजह से उसका ऑफर वापस ले लिया गया, और यह मुद्दा भी ऑनलाइन काफी चर्चा में रहा।

Related Topic:#International News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap