logo

ट्रेंडिंग:

भारत-PAK ने एक दूसरे के लिए हवाई क्षेत्र पर बैन 24 जून तक बढ़ाया

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे की एयरलाइनों के लिए अपने एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद कर दिए हैं। यह बैन 23 जून तक लागू रहेगा।

india airspace

फाइल फोटो।

भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की एयरलाइनों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर बैन बढ़ा दिया है। भारत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) में भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरलाइनों के किसी भी विमान को 23 जून तक भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

NOTAM के मुताबिक, भारतीय हवाई क्षेत्र बैन पाकिस्तान के सैन्य विमानों पर भी लागू होगा है। ‘NOTAM’ एक नोटिस है, जिसमें उड़ानों के परिचालन से संबंधित कर्मियों के लिए जरूरी जानकारी होती है। इस बीच, पाकिस्तान ने भी एक बयान जारी करके भारतीय एयरलाइनों के किसी भी विमान को 24 जून तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है।

 

यह भी पढ़ें: तालिबान से दोस्ती क्यों करना चाहते हैं भारत, पाकिस्तान और ईरान?

 

पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण ने क्या कहा?

 

पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, 'भारतीय विमानों के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर प्रतिबंध 24 जून 2025 की तड़के 4:59 बजे तक बढ़ा दिया गया है।' भारत में पंजीकृत, संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए सभी विमान इस बैन के तहत आएंगे।

 

बयान में कहा गया है, 'यह बैन भारतीय सैन्य विमानों पर भी लागू होगा। भारतीय एयरलाइन या ऑपरेटर द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।' पीएए ने कहा कि निर्देश के तहत, भारतीय एयरलाइंस या ऑपरेटर द्वारा संचालित किसी भी उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ तनाव

 

दोनों देशों ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बाद उठाया है। पाकिस्तान ने पिछले महीने भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध 23 मई तक एक महीने के लिए लगाया गया था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के नियमों के अनुसार हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक बार में एक महीने से अधिक के लिए नहीं लगाया जा सकता है।

 

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत

 

बता दें कि 21 मई (बुधवार ) को दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो विमान के पायलट ने को खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रवेश का अनुरोध किया था, जिसे पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, विमान का आगे का हिस्सा 'नोज रेडोम' क्षतिग्रस्त हो गया। डीजीसीए विमान के खराब मौसम की चपेट में आने की घटना की जांच कर रहा है। बुधवार को इंडिगो के ए321 नियो विमान की उड़ान संख्या '6ई 2142' को पठानकोट के पास ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा था।

Related Topic:#India Pak Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap