logo

ट्रेंडिंग:

कनाडा ने फिर लगाए नए आरोप, भारत बोला- 'आप खुद ऐसा करते हैं'

भारत ने कनाडा के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें कनाडाई चुनावों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। भारत ने इसे लेकर कनाडा को सख्ती से जवाब दिया है।

pm modi and justin trudeau

पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो। (File Photo Credit: www.pmindia.gov.in)

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कनाडा ने भारत पर चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया है। इस पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। भारत ने जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा ही भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देता है। भारत ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कनाडा के चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया गया था।

कनाडा ने क्या आरोप लगाया था?

कनाडाई कमीशन ने आरोप लगाया था कि चीन के बाद भारत है, जो कनाडा की चुनावी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा दखल देता है। कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'कनाडा की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने वाला भारत दूसरा सबसे सक्रिय देश है। अपने अधिकारियों और प्रॉक्सी एजेंट के जरिए भारत ने कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की है। कनाडा और भारत ने दशकों से साथ काम किया है लेकिन अब रिश्तों में कई चुनौतियां हैं।'

भारत ने क्या कहा?

कनाडा के इन आरोपों पर भारत ने तगड़ा जवाब दिया है। भारत ने कहा, 'हमने कथित हस्तक्षेप को लेकर एक रिपोर्ट देखी है। ये असल में कनाडा ही है जो लगातार भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। कनाडा ने अवैध प्रवासन और संगठित अपराधों के लिए भी माहौल तैयार किया है।'

 

भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव

भारत और कनाडा के रिश्ते तब बिगड़ गए थे, जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था। सितंबर 2023 में ट्रूडो ने संसद में ये आरोप लगाया था। इसके बाद पिछले साल कनाडाई पुलिस ने भी भारतीय राजनयिकों और एजेंटों के निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का दावा किया था। हालांकि, भारत ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। 


कनाडाई पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में जबरदस्त तनाव आ गया था। इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया था। भारत में कनाडा के राजनयिकों को भी वापस भेज दिया गया था। पिछले साल 20 नवंबर को भारत ने कनाडा के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।


कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून 2023 को गोली मारकर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। निज्जर खालिस्तानी आतंकी था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap