logo

ट्रेंडिंग:

डरा पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ बोला- दो फ्रंट में उलझाने की तैयारी में भारत

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में भारत पर पाकिस्तान को दो फ्रंट में उलझाने का आरोप लगाया। अफगानिस्तान को भारत का प्रॉक्सी तक कह डाला।

Khawaja Asif.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ। ( Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत की सैन्य तैयारी से पाकिस्तान में हलचल है। पूर्व से पश्चिम तक भारत की सेनाएं सैन्य अभ्यास करने की तैयारी में हैं। पाकिस्तान सीमा के पास तीनों सेनाओं का त्रिशूल अभ्यास जारी है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ दो फ्रंट खेलना चाहता है। ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत की रणनीति पाकिस्तान को पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर उलझाने की है। पाकिस्तान को दो फ्रंट वार के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया, 'अफगानिस्तान मौजूदा समय में भारत के प्रॉक्सी के तौर पर काम कर रहा है। भारत तालिबान को नियंत्रि कर रहा है।' पिछले हफ्ते ख्वाजा आसिफ ने कहा था, 'काबुल में बैठे लोग कठपुतली हैं। उन्हें दिल्ली कंट्रोल कर रहा है।' ख्वाजा आसिफ का दावा है कि भारत अशरफ गनी के शासन काल से ही पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध लड़ रहा है। उन्होंने सबूत होने का दावा किया और कहा कि समय पर इन्हें पेश कर देंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख RJD ने CM पद चोरी किया', आरा में बोले पीएम मोदी

 

ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, 'भारत सीमा पर कोई गंदा खेल खेल सकता है।' जब उनसे पूछा गया कि भारत कुछ कर सकता है तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, आप इसे खारिज नहीं कर सकते। इसकी संभावना है।' आसिफ का कहना है कि अफगानिस्तान के साथ चल रहा तनाव लगातार संघर्ष के माध्यम से पाकिस्तान को कमजोर करने की भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

 

यह भी पढ़ें: मेक्सिको में हुआ बम धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत, 11 घायल

अभी तक आग बुझी नहीं: ख्वाजा आसिफ

पिछले महीने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर भारी तनाव उपजा था। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैनिकों को मारने का दावा किया। बाद में कतर और तुर्किये ने मध्यस्थता की। फिलहाल दोनों देशों के बीच शांति का माहौल है। मगर ख्वाजा आसिफ का कहना है कि स्थिति अभी अस्थिर बनी है। यह ऐसी आग है, जो अभी तक बुझी नहीं है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap