logo

ट्रेंडिंग:

क्या है रणनीति? भारत ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर घटाया टैरिफ

क्या यह ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान का असर है कि भारत ने बॉबर्न व्हिस्की पर टैरिफ को घटाने का फैसला किया है। ऐसे में यह एक बड़ा कदम हो सकता है।

PM Modi । Photo Credit: PTI

पीएम मोदी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत ने अमेरिका के साथ एक बड़े व्यापार समझौते पर बातचीत की तैयारी के तहत बॉर्बन व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी 50 प्रतिशत घटा दिया है। बॉर्बन व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की अधिसूचना 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता से ठीक पहले जारी की गई थी।

 

भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ को 150% से घटाकर 100% कर दिया है। यह बदलाव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी वस्तुओं, खासकर शराब क्षेत्र पर भारत के 'अनुचित' टैरिफ की आलोचना करने के एक दिन बाद आया है।

100 प्रतिशत लगेगा टैरिफ

13 फरवरी को जारी एक नोटिफिकेशन में केंद्र ने घोषणा की कि बॉर्बन व्हिस्की पर बेसिक कस्टम ड्यूटी अब 50% निर्धारित किया जाएगा, साथ ही 50% अतिरिक्त शुल्क (लेवी) भी लगाया जाएगा, जो कुल मिलाकर 100% होगा। पहले, इन आयातों पर 150% का भारी कर लगता था। हालांकि, यह कटौती केवल बॉर्बन पर लागू होती है, अन्य शराब उत्पादों पर टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिन पर 150% कर लगाया जाना जारी है।

 

भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करने का संकल्प लिया है तथा शुल्कों में कमी लाने तथा बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की योजना की घोषणा की है।

 

यह भी पढ़ेंः 'भारत-बांग्लादेश संकट पर क्या बोले ट्रंप' यूनुस की बढ़ेगी टेंशन

किसे होगा फायदा

टैरिफ में यह कटौती मुख्य रूप से अमेरिकी बॉर्बन उत्पादकों को लाभ पहुंचाएगी। यह फैसला दिखाता है कि भारत अमेरिका से होने वाले आयात को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव कर रहा है। 

 

भारत का अमेरिका के साथ स्पिरिट के मामले में 35 बिलियन डॉलर का व्यापार है। टैरिफ को लेकर व्यापक चिंताओं के बाद यह फैसला आया है।

 

डियाजियो और पेरनोड रिकार्ड जैसी कंपनियां लंबे समय तक यह बात कहती रही हैं कि विदेशी शराब पर भारत के भारी टैरिफ के कारण व्यापार प्रभावित होता है।

 

भारत ने 2023-24 में 2.5 मिलियन डॉलर मूल्य की बॉर्बन व्हिस्की का आयात किया है। प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका ($0.75 मिलियन), यूएई ($0.54 मिलियन), सिंगापुर ($0.28 मिलियन) और इटली ($0.23 मिलियन) शामिल हैं।

ट्रंप के किया था रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिका के कुछ सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों को टारगेट करते हुए कई तरह के शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसमें तर्क दिया गया कि इससे अनुचित व्यवहारों से निपटने में मदद मिलेगी - और कुछ मामलों में नीति को प्रभावित करने के लिए धमकियों का उपयोग किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को कितना नुकसान कितना फायदा? समझें




और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap