logo

ट्रेंडिंग:

कनाडा: रॉकलैंड में भारतीय की चाकू मारकर हत्या, हाई कमीशन तक पहुंची बात

कनाडा के रॉकलैंड इलाके में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। कनाडा में भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह दुख प्रकट किया।

Indian national killed in canada

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

कनाडा के ओटावा के पास रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। कनाडा के ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे स्थानीय समुदाय संघ के माध्यम से पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे ललॉन्ड स्ट्रीट के पास हुई, जो ओटावा के डाउनटाउन से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। पुलिस ने अभी तक मृतक की पहचान और हमले के कारण पर कोई अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। 

 

यह भी पढे़ं: मेडिकेयर में कवर नहीं होगा मोटापा! ट्रंप ने प्रस्ताव को बताया 'महंगा'

भारतीय उच्चायोग ने जताया शोक

कनाडा के ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर लिखा, 'हम ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपने से एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से निकट संपर्क में हैं।' 

 

 

 

यह भी पढ़ें: 'उफ्फ ये हमला नहीं कर पाएंगे', 25 सेकंड में हूती विद्रोहियों का खात्मा

कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय?

इससे पहले 14 फरवरी, 2025 को ऑन्टारियो में एक सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान गुजरात की धारा पटेल और ऋषभ लिम्बाचिया और पंजाब के दिदारजीत सिंह के रूप में हुई। वहीं, पिछले साल जुलाई में न्यू ब्रंसविक में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के तीन भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। कार का टायर निकल जाने के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे यह हादसा हुआ। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap