logo

ट्रेंडिंग:

न्यू-ईयर का जश्न मनाने गए एक डॉक्टर की विमान हादसे में मौत, पसरा मातम

नए साल से पहले ही एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। हवाई सैर के दौरान विमान क्रैश होने से एक भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत हो गई।

USE doctor Sulaymaan dies plane crash

सुलेमान अल माजीद, Image Credit: LINKDEIN

संयुक्त अरब अमीरात में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक भारतीय मूल का डॉक्टर भी शामिल था। यह घटना 26 दिसंबर को रास अल खैमाह के तट पर हुई। जिस डॉक्टर की मौत हुई वह 26 साल का था और उसका नाम सुलेमान अल माजीद बताया जा रहा है। सुलेमान के पिता मजीद मुकर्रम ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर 2 बजे कोव रोटाना होटल के पास उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई। 

 

इस दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई, जो 26 वर्षीय पाकिस्तानी महिला थी। जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान जजीरा एविएशन क्लब का था। 

 

हल्का विमान लिया था किराए पर

दरअसल, डॉ. सुलेमान ने अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा करने के लिए हल्के विमान को किराए पर लिया था। उनके पिता, मां और छोटा भाई इस अनुभव को देखने के लिए एविएशन क्लब में मौजूद थे। उनके छोटे भाई को अगली उड़ान में सवार होना था।

 

मृतक सुलेमान के पिता माजिद ने कहा, 'पहले, हमें बताया गया कि ग्लाइडर का रेडियो संपर्क टूट गया था। बाद में, हमें बताया गया कि इसने आपातकालीन लैंडिंग की है और उसमें सवार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमें बताया गया कि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुलेमान की मृत्यु हमारे देखने से पहले ही हो गई और उनकी मृत्यु का समय शाम 4.30 बजे के बाद दर्ज किया गया।'

 

नए साल में पसरा मातम

माजिद ने बताया कि वह एक परिवार के रूप में एक साथ नए साल का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुलेमान उनके जीवन की रोशनी थे और अब उनके बिना उनका भविष्य अनिश्चित है। बता दें कि सुलेमान ने यू.के. में काउंटी डरहम और डार्लिंगटन एन.एच.एस. फाउंडेशन ट्रस्ट में क्लिनिकल फेलो के रूप में काम किया था।

 

वह ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। उन्होंने पहले मानद सचिव के रूप में और बाद में उत्तरी रेजिडेंट डॉक्टर्स कमेटी के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap