logo

ट्रेंडिंग:

USA: रोड ट्रिप पर गए भारतीय मूल के 4 लोगों की कार हादसे में मौत

अमेरिका में भारतीय मूल का एक परिवार लापता हो गया था। पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश बरामद की है।

 Pennsylvania Police

पेनसिल्वेनिया से लापता हुए भारतीय। (Photo Credit: Pennsylvania Police)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका में रोड ट्रिप के दौरान लापता हुए परिवार के 4 सदस्यों की लाश मिली है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम भी सामने आए हैं। आशा दीवान, गीता दीवान, किशोर दीवान और शैलेश दीवान एक रोड ट्रिप पर निकले थे, एक कार दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। वे न्यूयॉर्क के बफ़ेलो से पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया जा रहे थे। इसी दौरान वे लापता हुए थे।

भारतवंशी इस परिवार को आखिरी बार पेनसिल्वेनिया के एरी में एक बर्गर किंग स्टॉल पर 29 जुलाई को दोपहर करीब 2.45 बजे देखा गया था। वे हल्के हरे रंग की टोयोटा कैमरी गाड़ी में सवार थे। यह परिवार, पिट्सबर्ग से वेस्ट वर्जीनिया में ठहरने वाला था। परिवार के लोगों ने माउंड्सविल में प्रभुपाद के पैलेस ऑफ गोल्ड में मंगलवार रात के लिए बुकिंग की थी। वे वहां पहुंचने से पहले ही लापता हो गए थे, शनिवार देर रात उनकी लाश मिली।

यह भी पढ़ें: मथुरा श्रीधरन: अमेरिका में अटॉर्नी जनरल, धर्म और बिंदी पर ट्रोल हुईं

बर्गर किंग पर दिखी थी आखिरी लोकेशन 

पुलिस के मुताबिक बर्गर किंग की सीसीटीवी फुटेज में दो लोग रेस्तरां में एंट्री करते नजर आए। उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदा। इसके बाद जब घरवालों ने उन्हें कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। बुधवार सुबह करीब 3 बजे उनके फोन के सिग्नल माउंड्सविल और व्हीलिंग में दिखे। उसके बाद कोई गतिविधि नजर नहीं आई थी।

पुलिस ने जारी की तस्वीरें 

मार्शल काउंटी शेरिफ कार्यालय हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया था। पुलिस ने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें, उनकी गाड़ी की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज को शेयर किया था, जिससे उनसे जुड़ी जानकारी मिल सके। बफेलो में मिसिंग पर्सन्स रिपोर्ट दर्ज की गई थी

यह भी पढ़ें: नई जंग की आहट! क्यों भिड़े युगांडा और दक्षिण सूडान?

लापता परिवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला

मार्शल काउंटी शेरिफ पुलिस ने दावा लाश मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने हादसे पर संवेदना जाहिर की है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap