कनाडा में भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला कनाडा के प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गई हैं। वह लिबरल पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद की रेस में थीं। अब उनकी दावेदारी खत्म हो गई है। उन्होंने अयोग्य ठहराए जाने को चौंकाने वाली घटना बताते हुए बताते हुए दावा किया कि इस कदम से प्रतिष्ठान को खतरा पहुंचा है।
पीएम की रेस से बाहर किए जाने के बाद रूबी ढल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'कनाडा की लिबरल पार्टी ने मुझे अभी-अभी सूचित किया है कि मुझे कनाडा के नेतृत्व की दौड़ में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह फैसला चौंकाने वाला और बेहद निराशाजनक हैं, विशेषकर जब इस बात को मीडिया में लीक कर दिया गया। पार्टी ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं जो कि झूठे और मनगढ़ंत हैं।'
यह भी पढ़ें: सलमान रुश्दी की आंख फोड़ने वाले हादी मतार की पूरी कहानी
'हम जीत रहे थे'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटाने के लिए जो तरीके अपनाए गए हैं, वह केवल इस बात को साबित करती हैं कि हम पहले से ही जानते थे कि हमारा संदेश लोगों के बीच गूंज रहा था, हम जीत रहे थे और लिबरल पार्टी को खतरा महसूस हो रहा था। जहां एक दिन पहले तर इसे विदेशी हस्तक्षेप बताया गया, तो दूसरे दिन यह इसे चुनावी अभियान का उल्लंघन मान लिया गया। हालांकि, यह सभी तरीके मुझे मार्क कॉर्नी से बहस करने और नेतृत्व की रेस को जीतने से रोकने के लिए अपनाए गए थे। लेकिन मैं फिर भी कनाडा के लोगों के लिए खड़ी रहूंगी और कनाडा के लड़ाई लड़ती रहूंगी।'
कॉर्नी की ताजपोशी की रूकावट थी मैं- रूबी
भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'कनाडा की लिबरल पार्टी की स्पष्ट रूप से प्रतिष्ठान को सत्ता में बनाए रखने की इच्छा रखता है। हालांकि, उनसे यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मैं मार्क कॉर्नी की ताजपोशी के रास्ते में एकलौती रूकावट थी, फिर चाहे वह बहस हो या कनाडा के नेतृत्व के लिए चुनाव।'