logo

ट्रेंडिंग:

ईरान ने कतर पर दागी मिसाइलें, राजधानी दोहा में धमाके

कतर की राजधानी दोहा में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। ईरान ने यहां स्थित अमेरिकी बेसों पर मिसाइलों से हमला किया है। वायरल मीडिया में कतर के आसमान में एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय दिख रहा है।

Iran fired missiles on Qatar.

ईरान ने कतर पर दागी मिसाइलें। (Photo Credit: Social Media)

अमेरिका और इजरायल के साथ सीधी जंग के बीच ईरान ने सोमवार की रात कतर पर हमला कर दिया है। राजधानी दोहा में धमाके की आवाज सुनी गई है। हमले से पहले ही कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। वहीं अमेरिका ने अपने नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित जगह पर रखने की सलाह दे चुका है।

 

एक्सियोस से बातचीत में एक इजरायली अधिकारी ने जानकारी दी कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेसों पर छह मिसाइलों से हमला किया है। उधर, स्काई न्यूज ने बताया कि ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी एयरबेसों पर भी हमला किया है। सोमवार को ही सीरिया स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया गया है। कतर के अल उदीद में अमेरिका का एयरबेस है। यह मध्य पूर्व में स्थित सबसे बड़ा अमेरिकी बेस है। यहां लगभग 10 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। 

 

कितनी संख्या में ईरान ने दागी मिसाइलें?

अमेरिका ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले के दौरान 125 विमानों और दर्जनों बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया था। अब ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय ने बताया कि कतर के अल उदीद एयर बेस हमले में जितनी ही मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जितनी संख्या में अमेरिका ने हमारे परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमों से हमला किया। हालांकि ईरान ने मिसाइलों की संख्या स्पष्ट तौर पर नहीं बताई है। 

 

कतर ने कहा- हमें जवाब देने का अधिकार

कतर ने अमेरिका के अल उदीद एयरबेस पर हमले की निंदा की और कहा कि यह हमारी संप्रभुता और एयरस्पेस का घोर उल्लंघन है। सोमवार को कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा, 'कतर इस भीषण हमले की प्रकृति और पैमाने के अनुपात में अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सीधे जवाब देने का अधिकार रखता है। कतर के एयर डिफेंस ने हमलों को विफल कर दिया है और ईरानी मिसाइलों को रोक दिया गया है।'

 

पुतिन से मुलाकात के बाद हमला

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सोमवार को मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मध्य पूर्व के ताजा घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन और अराक्ची ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें क्षेत्रीय स्थिति को शांतिपूर्ण समाधान की तरफ ले जाने पर खास ध्यान दिया गया। बता दें कि दिन में पुतिन से मुलाकात के बाद रात को ईरान ने कतर पर मिसाइलें दागीं।

 

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

कतर के अलावा बहरीन में भी सायरन बज रहे हैं। वहां के आंतरिक मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सायरन बज चुका है। नागरिकों और निवासियों से शांत रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील जाती है। इस बीच कतर में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय से सतर्क और घरों के अंदर रहने का आग्रह किया। एडवाइजरी में कहा गया है कि शांत रहें और कतरी अधिकारियों से मिले समाचारों, निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें। दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अपडेट करता रहेगा। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि से दोहा जाने वाली हमारी उड़ान को मस्कट डायवर्ट कर दिया है। वहीं कन्नूर से आने वाली फ्लाइट को वापस भेज दिया गया है। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap