ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल का हमला, ऑपरेशन राइजिंग लायन है क्या?
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष और बढ़ता नजर आ रहा है। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ही बम बरसाए हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

इजरायली सेना। (Photo Credit: IDF/Facebook)
इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर भीषण हमला किया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि तेहरान, परमाणु हथियार बना रहा है, जिसे रोकना जरूरी है। इजरायल ने अपने हमले को ऑपरेशन 'राइजिंग लायन' नाम दिया है। इजरायल ने हमले के बाद कहा कि इजरायली सेना, ईरान के सैन्य कमांडरों, मिसाइल कारखानों और नटांज़ की यूरेनियम संवर्धन प्लांट को निशाना बना रहा है।
नटांज़ में एक चश्मदीद ने रॉयटर्स से हुई बातचीत में कहा कि वहां अचानक कई धमाके सुने गए। ईरान की सरकारी टीवी ने भी माना है कि इजरायल ने हमला किया है। तेहरान में भी धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी है। ईरान की सेना ने कहा है कि एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है। एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने दावा किया कि ईरान परमाणु बम बना रहा है। महज 15 दिनों में वह परमाणु बम बनाने लायक सामग्री जुटा रहा है।
इजरायल में इमरजेंसी, अमेरिका ने क्या कहा?
इजरायल ने चेतावनी दी कि ईरान जवाबी मिसाइल और ड्रोन हमले कर सकता है। अब इजरायल में इमरजेंसी घोषित की गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इजरायल ने यह हमला अपनी सुरक्षा के लिए अकेले किया है। अमेरिका इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने ईरान को अमेरिकी हितों या नागरिकों पर हमला न करने की चेतावनी दी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू:-
इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है। यह इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इस खतरे को खत्म नहीं कर दिया जाएगा।
ऑपरेशन राइजिंग लायन है क्या?
ऑपरेशन राइजिंग लायन इजरायल का एक लक्षित सैन्य अभियान है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसकी शुरुआत 13 जून से की है। इसका मकसद इजरायल की सुरक्षा के लिए ईरान की ओर से पैदा हो रहे संभावित खतरों को समाप्त करना है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक खतरा पूरी तरह खत्म न हो जाए।
यह भी पढ़ें: क्या इराक जैसा होगा ईरान का हश्र, क्या है इजरायल-अमेरिका का प्लान?
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'यह इज़रायल के इतिहास का निर्णायक पल है।'

हमले का असर क्या हुआ?
इजरायली हमले के बाद तेल की कीमतें 3 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़ गईं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। रविवार को ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पर अमेरिका और ईरान के बीच ओमान में बातचीत होने वाली थी, लेकिन अब यह रुकती नज़र आ रही है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही संकेत दिए थे कि इजरायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी कर रहा है।
भारत ने जारी की नागरिकों के लिए एडवाइजरी
इजरायल पर ईरान हमले के बाद तेहरान में भारतीय दूतावास ने हिंदुस्तानी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ईरान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें। गैरजरूरी काम के लिए बाहर न निकलें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें, अधिकारियों की सलाह मानें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।'
इजरायल के हमले में ईरान ने क्या खोया?
इजरायल के हमले में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ हुसैन सलामी मारे गए हैं। परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फिरेदून अब्बासी की भी मौत हो गई है। इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहम्मद मेहदी तेहरानची ने भी हमले में जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें: नेशनल गार्ड्स तैनात, तब भी जारी हिंसा; लॉस एंजेलिस में हो क्या रहा है?
इजरायल और ईरान में झगड़ा किस बात का है?
- दबदबे की जंग
इजरायल को ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने से डर लगता है। ईरान का तर्क है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहा है। दोनों देश मिडिल ईस्ट में दबदबे के लिए जंग लड़ रहे हैं। - प्रॉक्सी वार
ईरान हिजबुल्लाह और हमास जैसे समूहों का समर्थन करता है, जिनकी वजह से इजरायल पर खतरा मंडराता है। इजरायल को अमेरिका और पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल है, ईरान कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा को हवा देता है। - विदेशी जमीन पर भी संघर्ष
सीरिया, लेबनान और यमन में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थितियां हैं। इजरायल ईरानी ठिकानों पर अपनी सुरक्षा का हवाला देकर हमला करता है। - इजरायल का डर क्या है?
इजरायल को ईरान समर्थित समूहों से खतरा है, हमास को ईरान का समर्थन है। - ईरान को डर क्यों लगता है?
ईरान, इजरायल के सैन्य अभियानों को आक्रामक मानता है। दोनों देश एक-दूसरे को क्षेत्रीय अस्थिरता का कारण मानते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap