नेशनल गार्ड्स तैनात, तब भी जारी हिंसा; लॉस एंजेलिस में हो क्या रहा है?
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स को तैनात कर दिया है। यहां 4 दिन से भयंकर हिंसा हो रही है।

लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारी। (Photo Credit: Social Media)
अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में हिंसा भड़क गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) ने यहां छापेमारी की। यह छापेमारी 6 जून से चल रही है। हालांकि, रविवार को कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद यहां हिंसा भड़क गए। कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसके बाद अब यहां नेशनल गार्ड के 2 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
ICE के खिलाफ हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि इन प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में 101 फ्रीवे को ब्लॉक कर दिया है। इससे उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इमिग्रेशन अधिकारियों के काम में बाधा डालने वाले किसी भी प्रदर्शन को 'विद्रोह का एक रूप' माना जाएगा। वहीं, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने चेतावनी दी है कि अगर हिंसा जारी रही तो मरीन कमांडो को तैनात किया जाएगा। इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप के इस फैसले को 'भड़काऊ' बताया है।
यह भी पढ़ें-- पत्रकार से पोर्न स्टार तक, ट्रंप पर यौन शोषण के कितने आरोप?
हुआ क्या है लॉस एंजेलिस में?
6 जून को ICE ने लॉस एंजेलिस में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 40 से ज्यादा लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका में रहने पर गिरफ्तार किया गया।
उसी दिन सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और ICE के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ ने ICE अधिकारियों और स्थानीय पुलिस पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इन पर पत्थरों और बोतलों से हमला किया। जगह-जगह पर हिंसक झड़पें हुईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट दागी गईं।
Part of the 101 freeway in Los Angeles is shut down. Law enforcement is trying to disperse the demonstrators. pic.twitter.com/1aedJzgUiJ
— Jonathan Choe (@choeshow) June 8, 2025
अब यह प्रदर्शन लॉस एंजेलिस के कई इलाकों में फैल गए हैं। प्रदर्शनकारी 'ICE out of LA!' जैसे नारे लगा रहे हैं। क्रॉम्पटन में एक कार में आग लगा दी गई। पैरामाउंट में प्रदर्शनकारियों ने ICE के अधिकारियों को रोकने के लिए शॉपिंग कार्ट से रास्ता ब्लॉक कर दिया।
It appears that agitators called several Waymo self-driving autonomous cars to the site of one of the demonstration in Los Angeles, before vandalizing and burning them for absolutely no reason. pic.twitter.com/fnTG9kkuyz
— OSINTdefender (@sentdefender) June 9, 2025
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स कार में आग लगाता दिख रहा है। वहीं, एक वीडियो में एक शख्स हाई स्पीड से बाइक चलाते हुए पथराव करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में मैक्सिकन झंडे भी दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?
100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
इस पूरी कार्रवाई में अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को साउथ कैलिफोर्निया से 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को भी 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के एक अधिकारी ने NYT को बताया कि रविवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दो नाबालिग थे। नाबालिगों को छोड़ दिया गया है।
🚨 LINES OF CARS are now burning in the streets of Los Angeles, and police are LETTING IT HAPPEN
— Nick Sortor (@nicksortor) June 9, 2025
NOBODY IS SAFE.
WE NEED MARINES, NOW! pic.twitter.com/JAFK0g6dnL
नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बाद हिंसा थोड़ी शांत जरूर हुई है लेकिन अभी थमी नहीं है। लॉस एंजेलिस में डिटेंशन सेंटर के बाहर भी नेशनल गार्ड के सैनिक तैनात हैं। यहां भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुट गए हैं। पैरामाउंट में भी नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें-- लड़कियों का तस्कर एप्सटीन कौन था जिसके नाम पर मस्क ने ट्रंप को घेरा?
गवर्नर और मेयर का ट्रंप पर हमला
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 1965 के बाद यह पहली बार है जब किसी राज्य के गवर्नर की सहमति के बगैर नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया है। आमतौर पर हिंसा या प्रदर्शन होने पर गवर्नर की सिफारिश के बाद नेशनल गार्ड्स को तैनात किया जाता है।
कैलिफोर्निया के गवर्नग गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप के इस फैसले को जानबूझकर उकसाने वाला कदम बताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'लॉस एजेंलिस में कानून प्रवर्तन की कोई कमी नहीं है। संघीय सरकार सैनिकों को तैनात कर रही है, क्योंकि वे तमाशा चाहते हैं।'
I have formally requested the Trump Administration rescind their unlawful deployment of troops in Los Angeles county and return them to my command.
— Governor Gavin Newsom (@CAgovernor) June 8, 2025
We didn’t have a problem until Trump got involved. This is a serious breach of state sovereignty — inflaming tensions while… pic.twitter.com/SYIy81SZdH
वहीं, लॉस एंजिलेस की मेयर करेन बास ने आरोप लगाया कि डर के कारण यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार है लेकिन हिंसा अस्वीकार्य है।' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'संघीय सरकार की रणनीति आतंक फैला रही है।'
यह भी पढ़ें-- दुश्मन का दुश्मन दोस्त! ट्रम्प और मस्क की जंग में रूस ने दांव चल दिया
ट्रंप सरकार ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अगर न्यूजॉम और बास अपना काम नहीं करेंगे तो संघीय सरकार को दखल देना होगा और दंगाइयों और लुटेरों से वैसे निपटना होगा, जैसे निपटना चाहिए।'
ट्रंप ने कहा, 'अगर वे थूकते हैं तो हम मारेंगे। कोई भी हमारी पुलिस पर नहीं थूकेगा। हमारे सैनिकों पर नहीं थूकेगा। अगर ऐसा होता है तो उन्हें बुरी तरह मारा जाएगा।' ट्रम्प का कहना है कि ऐसी हरकतों का जवाब 'कड़ा' होगा।
Our law enforcement officers are just doing their jobs.
— Homeland Security (@DHSgov) June 8, 2025
Violence and intimidation against federal law enforcement will be prosecuted to the fullest extent of the law.
The United States is a nation of laws, and lawbreakers will be brought to justice. pic.twitter.com/0wytuvEO5R
उन्होंने नेशनल गार्ड्स के काम को शानदार बताया है। इसके साथ ही ट्रंप ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मास्क पहनने पर रोक लगा दी है।
इस बीच व्हाइट हाउस ने ICE की कार्रवाई और नेशनल गार्ड्स की तैनाती का बचाव किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, 'इमिग्रेशन अधिकारी जो काम कर रहे थे, वह अवैध अपराधियों के आक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है।' उन्होंने डेमोक्रेट नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्होंने अपने लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी तरह से छोड़ दिया है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap