एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ते विवाद को लेकर रूस से एक दिलचस्प बयान आया है। रूस की कम्युनिस्ट पार्टी से सांसद दिमित्री नोविकोव का कहना है कि अगर मस्क को कभी अमेरिका में मुश्किल हो और वह राजनीतिक शरण चाहते हों, तो रूस उन्हें पनाह देने को तैयार है।हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि मस्क का मामला कुछ अलग किस्म का है और शायद उन्हें किसी शरण की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर कभी ऐसा वक्त आता है, तो रूस उनके लिए दरवाजे खोल सकता है-जैसे पहले एडवर्ड स्नोडेन को शरण दी गई थी।
मस्क की तारीफ में क्या बोले नोविकोव
नोविकोव ने यह भी कहा कि मस्क पिछले कुछ सालों से राजनीति में भी अपनी राय खुलकर रखने लगे हैं लेकिन ट्रंप से उनकी तनातनी को बस एक निजी असहमति के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। सांसद का मानना है, 'डेमोक्रेटिक पार्टी की अगले तीन साल में व्हाइट हाउस में वापसी एलन मस्क के लिए कोई फायदेमंद चीज नहीं होगी, न ही वह इसकी कद्र करते हैं। उन्होंने कहा कि मस्क की सोच और रणनीति सरकार से काफी अलग है, और वह उसी रास्ते पर चलना पसंद करते हैं जो उन्हें सही लगता है।'
यह भी पढ़ें: US: भारतीय छात्रा से फ्रॉड, खुद को ICE अधिकारी बताकर ठगे 5,000 डॉलर
स्टीव बैनन ने मस्क को बताया 'अवैध विदेशी'
यह बयान रूसी सांसद दिमित्री नोविकोव ने उस समय दिया जब व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने एलन मस्क को 'अवैध विदेशी' कहकर अमेरिका से बाहर निकालने की मांग की थी। बैनन ने यहां तक कह दिया कि सरकार को मस्क की इमिग्रेशन स्थिति की ठीक से जांच करनी चाहिए और उनकी कंपनी स्पेसएक्स को जब्त कर लेना चाहिए। बैनन, जो मस्क के बड़े विरोधी माने जाते हैं, ने कहा, 'मेरा पूरा यकीन है कि मस्क अमेरिका में अवैध रूप से हैं, इसलिए उन्हें तुरंत देश से निकाल देना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: क्या है पतंजलि जमीन घोटाला? जिसमें फंसे नेपाल के पूर्व PM और 4 मंत्री
रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को दिया था शरण
यह मामला एलन मस्क की उस धमकी के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बंद करने की बात कही थी। इसके जवाब में ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह अमेरिका की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने मांग की कि ट्रंप को रक्षा उत्पादन अधिनियम के तहत तुरंत एक आदेश जारी कर स्पेसएक्स को सरकारी नियंत्रण में ले लेना चाहिए।
जब इस मुद्दे पर रूस से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'यह अमेरिका का आंतरिक मामला है और हम इसमें दखल नहीं देना चाहते। हमें भरोसा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति खुद ही इससे निपट लेंगे।' इससे पहले रूस ने अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन और ब्रिटिश ब्लॉगर ग्राहम फिलिप्स को शरण दी है, जो कि क्रेमलिन समर्थक माने जाते हैं।