logo

ट्रेंडिंग:

इजरायल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी में ईरान, दी चेतावनी

इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी स्टूडियो को नष्ट कर दिया है, इसके बाद ईरान ने इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला करने की चेतावनी दी है।

Ayatullah Ali Khamenei। Photo Credit: PTI

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई । Photo Credit: PTI

ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि तेहरान ने इजरायल पर 'इतिहास का सबसे बड़ा और तेज मिसाइल हमला' करने की तैयारी की चेतावनी दी है। यह चेतावनी इजरायली वायुसेना द्वारा ईरान के सरकारी टीवी ब्रॉडकास्टर IRIB के तेहरान स्थित कार्यालय पर बमबारी के तुरंत बाद आई। हमला उस समय हुआ जब IRIB के स्टूडियो में लाइव प्रसारण चल रहा था।

 

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, 'ईरानी प्रचार और उकसावे का मंच अब खत्म होने वाला है।' उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल 'हर जगह हमला करेगा।' इससे पहले, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने 'तेहरान के आसमान पर नियंत्रण' हासिल कर लिया है और वह ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को नष्ट करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल केवल ईरानी शासन के ठिकानों को निशाना बना रहा है, जबकि ईरान इजरायली 'नागरिकों' पर हमले कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: ईरान के सरकारी टीवी स्टूडियो पर इजरायल का हमला, हो रहा था लाइव प्रसारण

परमाणु ठिकानों पर हमला

शनिवार को ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने इजरायल पर कड़ा जवाब देने की कसम खाई थी। यह बयान तब आया जब इजरायल ने ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसमें ईरान के वरिष्ठ जनरलों की मौत हो गई। खामनेई ने सरकारी टीवी पर एक प्री-रिकॉर्डेड संदेश में कहा, 'इजरायल यह न सोचे कि हमला करके वह बच जाएगा। उन्होंने यह युद्ध शुरू किया है। हम उन्हें इस बड़े अपराध से बिना सजा बचने नहीं देंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपराध किया है और उसे इसके लिए कड़ी सजा मिलेगी। तेल अवीव को खंडहर में बदल दिया जाएगा।'

 

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार चौथे दिन भी बढ़ता रहा। विश्व नेता मध्य पूर्व की स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं। इजरायल का कहना है कि उसका सैन्य अभियान 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से उत्पन्न 'अस्तित्व के खतरे' को रोकने के लिए है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने चेतावनी दी है कि ईरान के नतांज परमाणु केंद्र में रेडियोलॉजिकल और रासायनिक प्रदूषण का खतरा हो सकता है।

224 लोग मारे गए

ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से अधिक घायल हुए हैं। दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि तेहरान से जेरूसलम पर मिसाइलों और ड्रोनों के हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए और 592 घायल हुए।

 

ईरान ने इजरायल पर 'इतिहास का सबसे बड़ा मिसाइल हमला' करने की चेतावनी दी, जब इजरायली वायुसेना ने तेहरान में ईरान के सरकारी प्रसारक IRIB पर बमबारी की। इजरायल ने तेहरान के आसमान पर नियंत्रण का दावा किया, जबकि दोनों देशों में नागरिकों पर हमले बढ़ रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap