logo

ट्रेंडिंग:

यूनिवर्सिटी के बाहर बिकनी में बैठी लड़की, ईरान में ये क्या हुआ?

ईरान में हिजाब को लेकर एक और मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने हिजाब का विरोध करने के लिए अपने सभी कपड़े उतार दिए और अंडरवियर में सड़कों पर घूमती नजर आई।

Iran student strips to underwear at university viral video

Iran women Image Credit: X

ईरान में हिजाब को लेकर फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है। यहां एक यूनिवर्सिटी में एक महिला ने हिजाब के विरोध में अपने पूरे कपड़े उतार दिए और केवल अंडरवियर पहने हुए ईरान की सड़कों पर घूमती नजर आई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूनिवर्सिटी के गार्ड महिला को हिरासत में लेते हुए नजर आ रहे हैं और कार के अंदर बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, महिला लगातार विरोध किए जाने के बावजूद गार्ड उसे बिठाकर ले जाते हैं। 

 

वीडियो हो रहा वायरल

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वायरल हो रहा यह वीडियो आजाद यूनिवर्सिटी के एक ब्रांच की है। यूनीवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने बताया कि महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक बीमारी से जूझ रही है। जांच के बाद महिला को मेंटल हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया जाएगा। 

 

यूजर्स ने लगाया ईरान पुलिस पर आरोप

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि महिला ने हिजाब के विरोध में ऐसा किया है। अमीर कबीर न्यूजलेटर ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान महिला को पीटा गया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा, 'ईरान के अधिकारियों को विश्वविद्यालय की छात्रा को तुरंत और बिना शर्त रिहा करना चाहिए। उसकी रिहाई तक, अधिकारियों को उसे यातना से बचाना चाहिए और उसके परिवार और वकील तक पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।'

 

ईरान में हिजाब को लेकर 2022 से चल रहा प्रदर्शन

बता दें कि सितंबर, 2022 के बाद से ईरान में हिजाब को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सितबंर, 2022 में ईरान की मौरेलिटी पुलिस ने महसा अमीनी नाम की महिला को हिजाब के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया था। बाद में महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर ईरान में विरोध प्रदर्शन हुए थे। पुलिस पर आरोप लगा है कि महिला की मौत कस्टोडियल हत्या है। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap