इराक के अल-कुत शहर में मौजूद एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगी है, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है, कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने कहा कि गुरुवार को शॉपिंग मॉल में आग लगी है। प्रशासन हर संभव मदद पीड़ितों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर आग लगने के कुछ दिल दहलाने वाले विजुअल वायरल हो रहे हैं। आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।
शहर के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'हमने 59 लाशों की पहचान कर ली है। एक बॉडी इतनी बुरी तरह से जली है कि उसकी पहचान नहीं की जा सकती है। शॉपिंग मॉल से अभी और भी लाशें बरामद की जा रही है।आग लगने की वजहें अभी तक साफ नहीं हो सकती हैं। दो दिन के अंदर हादसे पर एक रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।'
यह भी पढ़ें: ड्रूज कौन हैं? जिनकी खातिर इजरायल ने सीरिया पर कर दिया हमला
3 दिनों के शोक का ऐलान
ईरान की न्यूज एजेंसी INA के मुताबिक वासित के गवर्नर ने कहा है कि बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मद अल-मैय्येह ने गुरुवार को 3 दिनों के शोक का ऐलान किया है। बुधवार को लगी इस आग में कई लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा है कि मॉल और इमारत के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं लेकिन किन मामलों में केस दर्ज किया गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: 444 दिन और 52 बंधक; जब ईरान के आगे गिड़गिड़ाता रहा अमेरिका!
मोहम्मद अल-मैय्येह, गवर्नर, वासित:-
हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस हादसे के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
इराक में अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
इराक में भवन निर्माण के मानक उत्कृष्ट न होने की वजह से पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी। वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत के पैनलों में आग लग गई थी।