logo

ट्रेंडिंग:

बढ़ते हमलों के बीच आयरलैंड के राष्ट्रपति भारतीयों की तारीफ कर रहे

पिछले दिनों आयरलैंड में भारतीयों पर हुए हमलों की वहां राष्ट्रपति ने निंदा की है और कहा कि भारतीयों की वजह से उनके देश में संपन्नता है।

Michael Higgins । Photo Credit: AI Generated

माइकल हिगिंस । Photo Credit: AI Generated

आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिन्स ने भारतीय समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों की कड़ी निंदा की है। मंगलवार को जारी एक बयान में उन्होंने भारतीय समुदाय के प्रति 'गहरी कृतज्ञता' व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि भारतीय समुदाय ने आयरलैंड के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे मेडिकल, नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, कल्चर, बिजनेस और इंडस्ट्री में, महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की मौजूदगी, उनका काम और उनकी संस्कृति हमारे साझा जीवन को समृद्ध करती है।

 

पिछले कुछ समय से आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लीय हमले बढ़े हैं। हाल ही में एक छह साल की भारतीय बच्ची पर हमला हुआ, जिसमें कुछ बच्चों ने उसे निशाना बनाया और शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई। इस घटना ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया। राष्ट्रपति ने कहा, 'भारतीय समुदाय के खिलाफ हाल के घृणित हमले हमारे मूल्यों के खिलाफ हैं। किसी भी व्यक्ति, खासकर युवाओं को, उकसावे या भड़कावे के कारण ऐसी हरकतों में शामिल होना पूरी तरह निंदनीय है।'

 

यह भी पढ़ेंः 'पहले डिपोर्ट, फिर अपील', भारतीयों के साथ ऐसा सलूक क्यों करेगा UK?

 

उन्होंने आगे कहा कि चाहे ये हमले अज्ञानता से हों या दुर्भावना से, इन्हें रोकना जरूरी है। 'ऐसे कृत्य हम सबको छोटा करते हैं और भारत के लोगों द्वारा इस देश को दिए गए अनमोल योगदान को कमतर करते हैं।'

उप-प्रधानमंत्री ने भी की निंदा

राष्ट्रपति के बयान से पहले, आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने सोमवार को एक्स पर भारतीय समुदाय के 'सकारात्मक योगदान' की सराहना की। उन्होंने कहा, 'मैंने आयरलैंड के भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मैं हाल के हफ्तों में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों के खिलाफ हुए हिंसक और नस्लीय हमलों की पूरी तरह निंदा करता हूं।'

एक महीने में कई हमले

पिछले एक महीने में आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लीय हमले बढ़े हैं। जुलाई में कम से कम तीन ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिनमें भारतीयों को भीड़ ने निशाना बनाकर क्रूरता से हमला किया। इन हमलों के कारण भारतीय दूतावास ने डबलिन में अपने नागरिकों के लिए एक सलाह और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

 

यह भी पढ़ें- बलूच लिबरेशन आर्मी के गुनाह, जिनकी वजह से अमेरिका ने भी मान लिया आतंकी

 

राष्ट्रपति और उप-प्रधानमंत्री के बयानों से साफ है कि आयरलैंड की सरकार भारतीय समुदाय के साथ एकजुटता दिखा रही है। यह समय है कि समाज में नस्लीय भेदभाव को खत्म करने के लिए सभी मिलकर काम करें ताकि हर व्यक्ति सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सके।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap