logo

ट्रेंडिंग:

पूरा तेहरान धुआं-धुआं, इजरायल ने 100 बमों से कहां-कहां किया हमला?

इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में भीषण बमबारी की है। कई सैन्य मुख्यालयों और सरकार से जुड़े प्रतिष्ठानों पर हमला किया है। सबसे अधिक चर्चा एविन जेल हमले की हो रही है।

Israel carried out heavy bombing in Tehran.

तेहरान में इजरायल ने की भीषण बमबारी। (Photo Credit: X/@NoaMagid)

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है। अमेरिकी हमले के बाद मध्य पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। सोमवार को इजरायल ने तेहरान में भीषण बमबारी की। इजरायली सेना के मुताबिक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान में दो घंटे में 100 से अधिक बम गिराए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज का अनुमान है कि ताजा हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कई सैनिकों की मौत हुई है।

 

इजरायल ने कहां-कहां हमला किया?

  • बासिज मुख्यालय
  • एविन जेल
  • इजरायल के विनाश की खड़ी
  • आईआरजीसी के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय
  • फोर्डो परमाणु संयंत्र
  • अल्बोरज कोर
  • सैय्यद अल-शुहादा कोर


यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट की यात्रा पर अमेरिका का अलर्ट, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी


इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने तेहरान पर ताजा हमलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आईडीएफ तेहरान के केंद्र में शासन के लक्ष्यों और सरकारी दमन निकायों पर अभूतपूर्व ताकत के साथ हमला कर रही हैं। इसमें बासिज मुख्यालय, एविन जेल, फिलिस्तीन स्क्वायर में इजरायल के विनाश की घड़ी, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय, विचारधारा मुख्यालय और अन्य सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया है।

एविल जेल पर इजरायल ने क्यों किया हमला?

ईरान की एविन जेल में राजनीतिक कैदियों और शासन विरोधियों को बंदी बनाकर रखा जाता है। अभी तक जेल पर इजरायली हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। माना जाता है कि इजरायल ने जेल पर हमला जानबूझकर किया है। उसका मकसद ईरानी सरकार विरोधी लोगों को जेल से भागने में मदद करना है। इजरायल ने हमला सिर्फ जेल के गेट पर ही किया है। 

विनाश की घड़ी तबाह

साल 2017 में सेंट्रल तेहरान में एक खड़ी स्थापित की गई थी। यह खड़ी इजरायल के विनाश का समय गिनती है। घड़ी साल 2040 तक इजरायल के विनाश की उलटी गिनती करती है। मगर ताजा हमले में इजरायल ने इसे ही तबाह कर दिया।

आंतरिक सुरक्षा के मुख्यालय पर बम गिराए 

इजरायल ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के थार-अल्लाह मुख्यालय और सैय्यद अल-शुहादा कोर पर अटैक किया। इन दोनों स्थानों पर हमला ईरान के लिए बड़ा झटका है। दरअसल, थार-अल्लाह ही ईरान को आंतरिक खतरों से बचाता है। वहीं अल-शुहादा कोर तेहरान में विरोध प्रदर्शन और अशांति जैसी स्थिति को रोकता है। इजरायल ने सूचना सुरक्षा इकाई को भी अपना निशाना बनाया है। यह इकाई आतंरिक सुरक्षा से जुड़े संचार की निगरानी और नियंत्रण करता है। 


यह भी पढ़ें: 'अली ख़ामेनई देश छोड़कर भागने वाले हैं', रेजा पहलवी ने जारी किया बयान

 

इजरायल ने तेहरान में स्थित बसीज मुख्यालय पर भी बमबारी की है। यह इकाई इस्लामी कानूनों को लागू करने और उल्लंघन करने वाले लोगों की सूचना जुटाई थी और अधिकारियों तक यह जानकारी भेजती थी। अल्बोरज कोर पर भी हमला। इसका काम तेहरान को आंतरिक खतरों से बचाना और सरकार में बगावत को रोकना है।

फोर्डो पर दोबारा बमबारी

अमेरिका ने हाल ही में ईरान के फोर्डो परमाणु संयंत्र पर हमला किया। अब इजरायल ने यहां बमबारी की है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि उसने फोर्डो परमाणु संयंत्र तक जाने वाली सड़कों पर बमबारी की है। हमलों का उद्देश्य प्लांट तक आवाजाही को रोकना है। 

 

अमेरिकी बेस पर मोर्टार से हमला

सीरिया में अमेरिकी एयरबेस पर मोर्टार हमले की खबर है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरिया के पश्चिमी हसाका प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया। हमले के बाद मिलिट्री बेस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, अमेरिका ने कतर में रहने वाले अपने नागरिकों को सतर्क और सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap