logo

गाजा में साफ पानी देने से रोक रहा इजरायल? Video पोस्ट कर बताई सच्चाई

गाजा में पानी से नरसंहार की रिपोर्ट्स को इजरायल ने खारिज कर दिया है। इजरायल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि खान यूनिस में पानी साफ करने का प्लांट है।

Israel Refutes Claim Of Disrupting Water Supply To Gaza

इजरायल, Image Credit: ANI

ह्यमून राइट्स वॉच ने इजरायल पर गाजा में फिलिस्तीनियों को साफ पानी से वंचित करके नरसंहार करने का आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क स्थित वॉचडॉग ने अपने 184 पेज की नई रिपोर्ट में बताया है कि अक्तूबर 2023 में गाजा में इजरायल के हमले के बाद से ही उसके अधिकारी गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के पास साफ पानी नहीं पहुंचने दे रहे हैं। 

 

हालांकि, इजरायल ने गाजा में पानी से नरसंहार की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। इजरायल ने अपनी सफाई में बताया कि वह गाजा के निवासियों के लिए सुरक्षित ढंग से पानी का इंतजाम कर रहा है जिसकी व्यवस्था यूनिसेफ की निगरानी में चल रही है। 

 

खान यूनिस में पानी साफ करने का प्लांट

इजरायल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि खान यूनिस में पानी साफ करने का प्लांट है। ताकि गाजा के लोगों को साफ पानी मिल सके। वीडियो पोस्ट में यह भी बताया गया है कि पूरी क्षमता से काम करने पर यह प्लांट एक दिन में 20 हजार क्यूबिक मीटर पानी की सफाई कर सकता है। 

 

इजरायल ने बताया कि 3 पानी की लाइनें एक्टिव हैं। उत्तरी गाजा में प्रति व्यक्ति औसतन 107 लीटर, मध्य गाजा में प्रति व्यक्ति 34 लीटर और दक्षिणी गाजा में प्रति व्यक्ति 20 लीटर की सप्लाई होती है।  इजरायल की यूनिट COGAT ने  एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि गाजा में किन-किन जगहों पर मानवीय मदद की निगरानी करता है।

 

 

क्या है COGAT?

बता दें कि COGAT सरकारी गतिविधियों के समन्वय के लिए इजरायल की एक यूनिट है। इजरायल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह यूनिट इज़रायल के रक्षा मंत्री और COGAT के मेजर जनरल को रिपोर्ट करती है, जो IDF के जनरल स्टाफ के सदस्य हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap