इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बेथलहम के नजदीक एक इजरायली सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दरअसल, एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इस बीच केबल टूटने से दूसरा हेलीकॉप्टर मुंह के बल जमीन पर आ गिरा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इलाके में कई अन्य हेलीकॉप्टर उड़ते दिखाई पड़ रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक रिकवरी ऑपरेशन के दौरान यह हादसा हुआ है। खराब मौसम के कारण ब्लैक हॉक हेलीकप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। इस दौरान हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया था। शुक्रवार को एक अन्य हेलीकॉप्टर केबल के सहारे उसे ले जा रहा था। मगर गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही केबल टूटने से हेलीकॉप्टर सीधे जमीन पर आ गिरा। हादसे में किसी के भी घायल होने क खबर नहीं है। उधर, इजरायली एयरफोर्स चीफ ने मामले की जांच सैन्य जांच समिति को सौंपी है।
लुफ्थांसा ने रात में तेल अवीव की फ्लाइट्स कैंसिल की
ईरान के साथ तनाव के बीच लुफ्थांसा एयरलाइंस ने इजरायल जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को 31 जनवरी तक कैंसिल कर दी है। कंपनी ने मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति के आधार पर यह फैसला लिया है। अब एयरलाइंस 31 जनवरी तक तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से अपनी रात्रिकालीन उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। हालांकि दिन में उड़ान सेवा जारी रहेगी। लुफ्थांसा ने अपने बयान में कहा, 'क्रू सदस्य बिना रात भर रुके सीधे वापस लौटेंगे। रात के समय चलने वाली इन उड़ानों को अब ज्यादातर दिन के समय री-शेड्यूल किया गया है।'
इजरायली सेना पर पथराव, एक की मौत
उधर, वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है। वेस्ट बैंक के अल-मुघयिर में इजरायली सैनिकों पर हमले का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों की भीड़ ने आईडीएफ जवानों पर पथराव किया। इस बीच इजरायली सैनिकों की गोली से 14 वर्षीय मुहम्मद नासन की मौत हुई है। घटना के बाद सेना ने पूरे गांव को घेर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक कई संदिग्धों ने इजरायली नागरिकों पर पथराव किया था। टायर जलाकर रास्ता रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद वहां सैनिकों को भेजा गया था। इजरायली सेना ने पथराव करने का वाले कई संदिग्धों की पहचान की है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।