logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हमला, धमाके में कई लोग घायल

पाकिस्तान में एक और बम धमाका हुआ है। इस धमाके में जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

Pakistan

जाफर एक्सप्रेस पर हमला, Photo Credit: Social Media

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को एक और धमाका हुआ है। यह बम धमाका बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया है। धमाके की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने जिम्मेदारी ली है। जिस वक्त ट्रेन को निशाना बनाया गया उस वक्त वह पेशावर की ओर जा रही थी। जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी निशाना बनाया गया था और इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था।

 

मंगलवार को हुए इस हमले के बाद बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने एक प्रेस रिलीज जारी की। इस प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से पाकिस्तानी सेना के जवान सफर कर रहे थे इसलिए इस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है। 

 

यह भी पढ़ें-- इजरायल-हमास में होगा सीजफायर? क्या है ट्रंप का 20 पॉइंट का पीस प्लान

प्रेस रिलीज

सेना के जवान थे टारगेट

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने अपने बयान में कहा, 'हम शिकारपुर बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया। ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट के कारण कई सैनिक मारे गए और घायल हो गए। इस धमाके से ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।'

 

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही यह भी ऐलान किया कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।

राहत बचाव कार्य जारी

इस हमले के बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने फिलहाल रेल सेवा को उस रूट पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। हमले के बाद मिली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले के बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि विस्फोटक कहां और कैसे लगाया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला पहले से प्लांट किए गए बम से किया गया था और इस बात की पुष्टि बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने भी की है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

यह कोई पहला मौका नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी यह ट्रेन बलूचिस्तान क्षेत्र में कई बार आतंकवादी हमलों का शिकार हो चुकी है। इसी साल अगस्त के महीने में IED धमाके से बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में ट्रेन के 6 कोचों को निशाना बनाया था। इस हमले में कुछ यात्रियों को चोटें आई थीं। इसी साल मार्च में बलोच लिबरेशन आर्मी ने बोलन पास के पास जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। ट्रेन में कुल 400 यात्री सवार थे। हमलावरों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल करके ट्रैक उड़ा दिया गया था। इस हमले में कई लोगों की जान भी चली गई थीं।

 

यह भी पढ़ें-- रोटी मांगने वालों पर इजरायल का अत्याचार, लोग बोले- भूख से मरना बेहतर

 

बलूचिस्तान की अलग देश की मांग 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अक्सर आवाज उठती रहती है। विरोध में बलूचिस्तान की आजादी के लिए मांग उठा रहे समूह कई बार पाकिस्तानी सेना को निशाना बना चुके हैं लेकिन बार-बार जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाने से यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। पाकिस्तान को कमजोर करने के लिए बलूच समूह यहां पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी फोर्सेज और आने-जाने के रास्तों पर भी हमला करके नुकसान पहुंचाते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap