logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप के 'NSA' से मिले जयशंकर, क्या हुई बातचीत?

6 दिन के अमेरिकी दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को माइकल वॉल्ट्ज से मुलाकात की। माइकल वॉल्ट्ज ट्रंप सरकार में NSA होंगे।

jaishankar meets Michael Waltz

माइकल वॉल्ट्ज और जयशंकर। (फोटो- सोशल मीडिया)

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। शुक्रवार को जयशंकर ने अमेरिकी सांसद माइकल वॉल्ट्ज से मुलाकात की। माइकल वॉल्ट्ज को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। माइकल वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात में जयशंकर ने भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। जयशंकर 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं। 

जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री जयशंकर ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'आज शाम माइकल वॉल्ट्ज से मिलकर खुशी हुई। हमने द्विपक्षीय साझेदारी के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।'

 

अमेरिका के नए NSA होंगे वॉल्ट्ज

अमेरिका में 20 जनवरी को ट्रंप सरकार का गठन होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसी दिन शपथ लेंगे। उसी दिन माइकल वॉल्ट्ज भी अमेरिका के नए NSA बनेंगे। वॉल्ट्ज फ्लोरिडा के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से तीन बार के सांसद हैं। इसके साथ ही कांग्रेसनल इंडिया कॉकस रिपब्लिक के सह-अध्यक्ष भी हैं।

पिछले साल भारत आए थे वॉल्ट्ज

वॉल्ट्ज पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर भारत भी आए थे। उन्होंने लाल किला में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भी हिस्सा लिया था। 12 नवंबर को ट्रंप ने वॉल्ट्ज को अपना NSA नियुक्त करने की घोषणा की थी।

Related Topic:#S. Jaishankar

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap