logo

ट्रेंडिंग:

जाते-जाते गाजा में जंग खत्म करवा देंगे बाइडेन? नेतन्याहू से हुई बात

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर बात हुई है। दोनों के बीच गाजा में सीजफायर डील को लेकर चर्चा हुई।

netanyahu and joe biden

इजरायली पीएम नेतन्याहू और जो बाइडेन (File Photo Credit: X@netanyahu)

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल अब कुछ ही दिन का बचा है। इस बीच बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते पर चर्चा की है।

फोन पर हुई बातचीत

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर बात हुई। इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू से सीजफायर डील को लेकर अपडेट लिया। इसके साथ ही इजरायली प्रतिनिधिमंडल की शर्तों पर भी चर्चा की गई।

कहां अटकी है डील?

इससे पहले बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवान ने कहा था कि वो एक डील करने के काफी करीब थे, लेकिन हमास के कारण ये अटक गई। सुलिवान ने कहा, 'हम इस डील को पूरा करने के लिए अभी भी अपने बचे हुए कार्यकाल के एक-एक दिन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि बाइडेन हर दिन इसे लेकर अपडेट ले रहे हैं।

ट्रंप ने जंग खत्म करवाने की खाई है कसम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास की जंग खत्म करवाने और मध्य पूर्व में शांति बहाल करने की कसम खाई है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कतर के दोहा में सीजफायर और शांति समझौते पर बात चल रही है। इस मध्यस्थता में अमेरिका, मिस्र, कतर, इजरायल और हमास शामिल हैं। दोहा में इस बातचीत के दौरान मध्य पूर्व के नए राजदूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap