logo

ट्रेंडिंग:

ट्रूडो ने पार्टी लीडर के पद से दिया इस्तीफा, कार्यवाहक PM बने रहेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के लीडर के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री पद छोड़ने के दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

Justin Treudeu । Photo Credit: PTI

जस्टिन ट्रूडो । Photo Credit: PTI

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। हालांकि, जब तक पार्टी नए व्यक्ति का चुनाव नहीं करती है तब तक वह इस पद पर बने रहेंगे। 

 

53 वर्षीय ट्रूडो ने सोमवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'मैं पार्टी के नए नेता का चयन करने के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं।'

 

इस हिसाब से ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे जब तक कोई नया नेता पद ग्रहण नहीं करता है।

 

 

ट्रूडो पिछले 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और 9 सालों से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। पिछले कुछ समय से भारत के साथ भी उनके रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं।


बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह लेबर पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं। 

पार्टी में हो रही थी बगावत

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी पार्टी के भीतर राजनीतिक असंतोष बढ़ता जा रहा है। लिबरल पार्टी के सांसदों ने जस्टिन ट्रुडो से कहा है कि उनके पक्ष में खड़े लोगों की संख्या कम है, चौतरफा अंसतोष है, इसलिए पद से हट जाएंगे। यह ऐसे वक्त में हो रहा है जब हाल में उनकी नीतियों से नाराज होकर कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ट्रंप से भी रिश्त अच्छे नहीं

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दोबारा सत्ता में आना, जस्टिन ट्रुडो के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। उन्होंने साफ कह दिया था कि वह कनाडा के सभी उत्पादों पर कम से कम 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। अगर यह टैरिफ लागू हो गया तो कनाडा की आर्थिक परेशानियां बढ़ जाएंगी।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap