बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 35 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। विमान में कुल 70 लोग सवार थे। इसमें चालक दल के 5 सदस्य समेत और 67 यात्री थे। विमान बाकू से रूस के चेचेन्या स्थित ग्रोज्नि इंटरनेशनल पोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन इससे पहले ही क्रैश हो गया।
एयरपोर्ट पर लैंड कर वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे जमीन से जा टकराया। जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई। कजाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, दो बच्चों सहित 32 लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, यह प्लेन क्रैश कैसे हुआ और क्यों हुआ? इसकी रिपोर्ट्स आमने आ गई हैं।
विमान ने खोया अपना संतुलन
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विमान से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान ने अपना संतुलन खो दिया और हादसे का शिकार हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी एविएशन ने टेलीग्राम पर कहा, 'शुरूआती जांच से पता चलता है कि विमान से पक्षी टकरा गए, जिसके कारण ऐसी स्थिति सामने आई। विमान के पायटल ने वैकल्पिक हवाई क्षेत्र पर जाने का फैसला किया।'
अजरबैजान एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान ने अक्ताउ से लगभग 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग की। रॉयटर्स ने बताया कि यह दुर्घटना ड्रोन हमलों के तुरंत बाद हुई। जब हादसा हुआ तो उस समय दक्षिणी रूस में हमले हो रहे थे। इसकी वजह से आसपास के रूसी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।
उठ रहे कई सवाल
इस रिपोर्ट से एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या रूसी हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध लगने की वजह से विमान के पायलट ने इंमरजेंसी लैडिंग की? हालांकि, कजाकिस्तान इस विमान हादसे की जांच के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया है। अधिकारियों को विमान के घटनास्थाल पर जाकर सबूत इकट्ठा करने करने के लिए कहा है।
2024 में कब हुए विमान हादसे?
-साल 2024 में कई बड़े विमान हादसे हुए हैं। जनवरी में रूस का एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 74 लोगों की मौत हो गई थी।
- जनवरी में ही कैरिबियाई द्वीप के पास हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था।
- 21 जनवरी को अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में भी एक विमान हादसे का शिकार हुआ था।
- जून में मलावी के उराष्ट्रपति सोलोस क्लॉस चिलिमा का विमान क्रैश हो गया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।
- 24 जुलाई 2024 को ही काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक विमान हादसे का शिकार हुआ था। शौर्य एयरलाइंस के इस प्लेन हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी।
- ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश भी इसी साल हुआ था। 19 मई 2024 को उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।