logo

खालिस्तानी आतंकी निज्जर का करीबी अर्श डल्ला कनाडा में गिरफ्तार

भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 27-28 अक्टूबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में उसे हिरासत में लिया है।

Khalistani terrorist Arsh Dalla close aide of Nijjar

Arsh Dalla, Image Credit: X/

कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी और भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से एक अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डल्ला को गिरफ्तार किया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने डल्ला की गिरफ्तारी के बारे में सूचना मिलने की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में हुए एक शूटआउट के सिलसिले में डल्ला की गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि शूटआउट के दौरान अर्श मौके पर मौजूद था। 

 

कनाडा से हुई गिरफ्तारी

भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, भारत में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों के लिए वॉन्टेड अर्श इस समय अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। बता दें कि अर्श खालिस्तानी टाइगर फोर्स का कार्यवाहक प्रमुख रह चुका है। इसके अलावा उसे मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता था।

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की  आतंकवादी सूची में वॉन्टेड लिस्ट में अर्श का नाम पिछले 3-4 सालों से है। वो कनाडा से ही पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। मोगा का मूल निवासी डल्ला पंजाब में कई लक्षित हत्याओं का आरोपी है। बता दें कि इस सिलसिले में भारतीय अधिकारी भी बारीकी से नजर रख रहे हैं और कनाडाई अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। 

 

मोगा निवासी अर्श डल्ला कौन?

इस साल सितंबर में, डल्ला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने पोस्ट में, डल्ला ने दावा किया कि बलजिंदर सिंह बल्ली की वजह से उसने गैंगस्टरों की दुनिया में एंट्री की। उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता उसकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे था। पंजाब पुलिस पहले ही डल्ला के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है। पंजाब पुलिस ने उसके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी की और आईईडी, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

 

भारत-कनाडा के बीच तनाव

पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया, हालांकि नई दिल्ली ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था।

 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap