logo

ट्रेंडिंग:

'आंतकियों को मेहमान बनाती है सेना,' सैफुल्लाह कसूरी के दावे पर फंसा पाकिस्तान

लश्कर-ए-तैयबा के नेता सैफुल्लाह कसूरी ने खुलासा किया है कि कैसे आतंकी और सेना मिलकर साथ काम करते हैं। पढ़िए रिपोर्ट।

LeT

लश्कर ए तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी। Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के बड़े नेता सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान और सेना के गठजोड़ पर ऐसा दावा किया है किया है कि जिसमें पड़ोसी देश एक बार फिर बेनकाब हुआ है। एक कार्यक्रम के दौरान सैफुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी उन्हें नियमित रूप से अपने कार्यक्रमों में बुलाती है और अपने सैनिकों की अंतिम यात्रा में नमाज पढ़ाने के लिए भी बुलाती है। 

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के बड़े नेता सैफुल्लाह कसूरी ने दावा किया कि उसकी वजह से भारत डरता है। वह भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी करता है। सैफुल्लाह कसूरी, लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है और हाफिज सईद का करीबी है।

यह भी पढ़ें: ईरान में अब तक 72 मौतें, ट्रंप बोले- 'उन्हें आजादी दिलाने में हम मदद करेंगे'

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है सैफुल्लाह

भारत, सैफुल्लाह कसूरी को अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताता है। पहलगाम में 26 लोगों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की थी। पाकिस्तान की सरकार दुनिया से बार-बार कहती है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन सैफुल्लाह जैसे आतंकियों को पनाह देती है। 

कश्मीर पर क्या सोचता है सैफुल्लाह?

सैफुल्लाह कसूरी ने दावा किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में गलती की, क्योंकि उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। उसने कहा था कि लश्कर कश्मीर मिशन से कभी पीछे नहीं हटेगा। ऑपरेशन सिंदूर भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किया था। 

यह भी पढ़ें: इजरायल की 'कठपुतली' हैं रजा पहलवी, राजशाही की ओर लौटेगा ईरान?

पहलगाम हमले को उपलब्धि बताता है आतंकी 

7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। चार दिनों तक दोनों देशों में झड़पें हुईं और 10 मई को युद्ध विराम हुआ। 

सैफुल्लाह कसूरी ने पहले भी एक रैली में भी कहा था कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताए जाने की वजह से दुनिया में उसका नाम मशहूर हो गया है। पाकिस्तान दुनिया में खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है लेकिन सैफुल्लाह जैसे आतंकियों को खुलकर संरक्षण देता है।

Related Topic:#Lashkar-e-Taiba

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap