बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई। पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी फ्लाइट को स्थगित कर दिया। एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में धुएं का घना गुबार छाया रहा। जानकारी के मुताबिक आग एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) ने जानकारी दी कि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर को आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दो दर्जन से अधिक दमकल की यूनिटों को आग बुझाने पर लगाया गया। कुछ अन्य टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा वायु सेना की दमकल टीमों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: मिट्टी में मिला देने वाली धमकी, भारत का जिक्र, अफगान-पाक झड़प की 5 बड़ी बातें
प्राधिकरण का कहना है कि अगली सूचना तक सभी विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को रोक दिया गया है। सभी विमान सुरक्षित हैं। नौ फ्लाइट को चटगांव एयरपोर्ट और सिलहट एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया है।
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक कार्गो जोन में रखे रसायन से आग और भड़क की। बचाव अभियान में भी दमकल की टीमों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आग इतनी भीषण लगी है कि बांग्लादेश की सरकार को नौसेना, वायुसेना, थलसेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को बचाव अभियान में उतारना पड़ा।
यह भी पढ़ें: न मिसाइल दी, न जंग रोक पाए, ट्रंप से मिलकर जेलेंस्की को क्या मिला?
दमकल विभाग के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे एयरपोर्ट पर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल की करीब 36 यूनिट आग बुझाने में जुटी हैं। 14 अक्तूबर को राजधानी ढाका में स्थित एक चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग भड़की थी। इसमें 16 मजदूरों की जान गई थी। दो दिन बाद 16 अक्तूबर को चटगांव में एक आठ मंजिला फैक्ट्री आग में पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
अधिकारियों ने क्या कहा?
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता कौसर महमूद के मुताबिक आग लगने की पहली सूचना दोपहर लगभग 2:15 बजे मिली। इसके बाद बांग्लादेश सेना, बांग्लादेश वायु सेना और अन्य संबंधित एजेंसियों की दमकल इकाइयों ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। कौसर महमूद ने जनता से शांत और सतर्क रहने की अपील की और आश्वासन दिया कि स्थिति के पूरी तरह से काबू में आने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक एसएम रागीब समद का कहना है कि वायुसेना की अग्निशमन यूनिट समेत सभी संबंधित बलों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।
अब तक इन फ्लाइटों का रास्ता बदला
अभी एयरपोर्ट के कॉर्गो विलेज क्षेत्र में भीषण आग लगी है। इस बीच बड़ा नुकसान रोकने के उद्देश्य से हैंगरों पर खड़े विमानों को वहां से हटा दिया गया है। इस बीच ढाका से कुआलालंपुर जाने वाली बाटिक एयर की फ्लाइट और ढाका से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को टैक्सीवे पर रोक गया है। इसके अलावा बैंकॉक से यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के विमान और शारजाह से एयर अरेबिया के विमान को चटगांव में उतारा गया है। दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता मोड़ दिया गया है। हांगकांग से आई कैथे पैसिफिक की फ्लाइट एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर काटती रही। सैदपुर से आने वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट और चटगांव से आने वाली यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की फ्लाइट को वापस चटगांव एयरपोर्ट भेजा गया है।