मध्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में भीषण बर्फबारी हो रही है। शीतलहर और गिरते तापमान के कारण लोगों को यात्रा करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में एक दशक में सबसे भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इस समय अमेरिका में हड्डियां कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
हवाई यातायात से लेकर सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फीले तूफान की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है।
बर्फ से ढकी सड़कें
लगभग पूरे कैनसस, पश्चिमी नेब्रास्का और इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फ पड़ने से प्रमुख सड़के पूरी तरह से ढक चुके है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कैंसस और मिसौरी के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई। यह अलर्ट सोमवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक रहेगा।
हवाई और रेल यात्रा भी बाधित हुई
बर्फीले तूफान ने देश की रेलवे को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। रविवार को रद्द की गई ट्रेनों में शिकागो और न्यूयॉर्क के बीच एक ट्रेन और शिकागो और सेंट लुइस के बीच कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइटअवेयर के अनुसार, सेंट लुइस लैम्बर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली करीब 200 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
तूफान के कारण स्कूल बंद
इंडियाना, मैरीलैंड, वर्जीनिया और केंटकी के जिलों ने रविवार दोपहर को स्कूल बंद होने की घोषणा कर दी है। केंटकी के जेफरसन काउंटी पब्लिक स्कूलों ने सोमवार को अपने लगभग 100,000 छात्रों के लिए कक्षाएं और एथलेटिक्स रद्द कर दिए गए।
लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में आने वाले बर्फीले तूफान की वजह से 63 मीलियन लोग प्रभावित होंगे। कई जगहों की बिजली काट दिए जाने की संभावना है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए।
मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान की वजह से एक दशक बाद सबसे अधिक बर्फबारी होगी। यहां लोग इस बर्फीले तूफान के कारण होने वाली ठंड से बचने के लिए जानवरों के लिए खरीदारी कर रहे हैंं। सड़कों पर जमी बर्फ की चादर को हटाने के लिए टीम जुटी हुई है। बर्फबारी ज्यादा होने के कारण रास्ता क्लियर करने में बहुत समय लग रहा है।