logo

ट्रेंडिंग:

जश्न बना मातम: मेक्सिको में डांस कर रहे लोगों पर चली गोलियां, 12 मरे

सेंट जॉन द बैपटिस्ट का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब अचानक बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दर्दनाक घटना में 12 लोगों की जान चली गई।

mass shootings Mexico party

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: wikimedia

मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य के इरापुआटो शहर में 25 जून को रात के वक्त एक जश्न के दौरान हुई फायरिंग में 12 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। ये लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के त्योहार के मौके पर सड़क पर डांस कर रहे थे और शराब पी रहे थे, तभी कुछ बंदूकधारी आ गए और अंधाधुंध गोली चलाने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गोलियां चलीं, लोग डर के मारे चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे।

 

इरापुआटो के एक अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वेंट्स ने बताया कि मरने वालों की संख्या अब 12 हो गई है और करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं। देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस हमले पर दुख जताया है और कहा है कि जांच चल रही है। पिछले महीने भी इसी गुआनाजुआटो राज्य के सैन बार्टोलो डे बेरियोस इलाके में एक चर्च की पार्टी में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें; 'पीएम मोदी सज्जन और महान', ट्रंप ने सीजफायर पर अब क्या दावा किया?

 

पांच महीनों में हुई 1,435 हत्याएं

गुआनाजुआटो, जो मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में है, देश के सबसे हिंसक इलाकों में गिना जाता है। यहां कई गैंग आपस में इलाके पर कब्जे के लिए लड़ते रहते हैं। इस साल के पहले पांच महीनों में यहां 1,435 हत्याएं हो चुकी हैं, जो देश के बाकी किसी भी राज्य से कहीं ज्यादा हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'हम दोबारा हमला करेंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब क्यों दी नई धमकी?

वीडियो में क्या दिख रहा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक सोसायटी के आंगन में लोग डांस कर रहे हैं, बैकग्राउंड में बैंड बज रहा है और तभी कुछ ही देर में गोलियां चलने लगती हैं और माहौल पूरी तरह अफरातफरी में बदल जाता है।
  
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, 'जो हुआ वह बहुत ही दुखद है। फिलहाल जांच चल रही है।' अटॉर्नी जनरल के दफ्तर के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच लोगों की जान गई। ये हादसे उस भयानक घटना के बाद सामने आए हैं जो पिछले महीने गुआनाजुआटो में हुई थी, जब सैन बार्टोलो डे बेरियोस शहर में एक कैथोलिक चर्च के प्रोग्राम के दौरान सात लोगों की हत्या कर दी गई थी।

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap