IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी 50वीं सालगिरह की खुशी में 4 अप्रैल को एक प्रोग्राम आयोजित किया था। यह आयोजन कंपनी के वॉशिंगटन स्थित हेडक्वार्टर में हुआ। इवेंट में सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन इसी दौरान माइक्रोसॉफ्ट की दो महिला कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों अपनी कंपनी और अपने बॉस के खिलाफ चीख-चिल्ला रही थी। दरअसल, महिला ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इजरायली सेना के साथ संबंधों पर विरोध जताया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या में माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक इस्तेमाल हो रही है।
यह भी पढे़ं: 50 देशों ने शुरू की बातचीत, कुछ हुए नाराज; ट्रंप ने टैरिफ पर क्या कहा?
वानिया ने दिया इस्तीफा
महिला का नाम वानिया अग्रवाल हैं। भारतीय-मूल की वानिया माइक्रोसॉफ्ट की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवीजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। जब वानिया चीख रही थी तो माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान CEO सत्या नडेला, पूर्व CEO बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर मंच पर मौजूद थे। वानिया ने कहा, 'गाजा में 50,000 फिलिस्तीनियों की हत्या माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक से की गई है। आपकी हिम्मत कैसे हुई? उनके खून पर जश्न मना रहे है आप सभी को शर्म आनी चाहिए। इजरायल से संबंध तोड़ लें।'इस घटना के बाद, वानिया ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और एक ग्रुप ईमेल में अपने फैसले के पीछे का कारण भी बताया। वानिया ने अपने ईमेल में लिखा, 'वह एक ऐसी कंपनी में काम जारी नहीं रख सकतीं जो 'इस हिंसक अन्याय में भागीदार' है।
उन्होंने आरोप लगाया कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड और AI तकनीकें इज़रायली सेना की ताकत को बढ़ा रही हैं, जिससे गाज़ा में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। वानिया ने अपने सहकर्मियों से आग्रह किया कि वे अपनी स्थिति, शक्ति और विशेषाधिकार का उपयोग करके माइक्रोसॉफ्ट को उसकी मूल्यों और मिशन के प्रति जवाबदेह ठहराएं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट नेतृत्व से इजरायल के साथ संबंध तोड़ने और 'अलगाव और नरसंहार को शक्ति देने वाली घातक तकनीक की बिक्री' बंद करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: 'डिपोर्ट एलन मस्क,' डोनाल्ड ट्रम्प पर भड़के लोग, अमेरिका में प्रदर्शन
दूसरी महिला कर्मी ने माइक्रोसॉफ्ट AI के CEO पर चिल्लाया
वहीं, दूसरी महिला कर्मचारी इब्तिहाल ने माइक्रोसॉफ्ट AI के CEO मुस्तफा सुलेमान का विरोध किया और कहा,'आपको शर्म आनी चाहिए।' महिला ने आगे कहा, 'आप युद्ध के मुनाफाखोर हैं। नरसंहार के लिए AI का इस्तेमाल बंद करो। हमारे क्षेत्र में नरसंहार के लिए AI का इस्तेमाल बंद करो।' बता दें कि महिला गाजा में इजरायल की कारवाई को लेकर विरोध कर रही थी। मुस्तफा सुलेमान के विरोध के बाद महिला ने एक ईमेल भी लिखा। महिला ने यह मेल माइक्रोसॉफ्ट के सैकड़ों डिस्ट्रिब्यूटर या हजारों कर्मचारियों को भेजा है।
महिला ने अपने ईमेल में बताया, 'आपने देखा होगा कि मैंने 50वी सालगिरह के जश्न के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट AI CEO मुस्तफा सुलेमान का विरोध किया। ईमेल में महिला ने लिखा कि वह पिछले 3.5 साल से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर यहां काम कर रही है। फिलिस्तीनी लोगों के साथ जो हुआ, उसकी वजह से उसने कार्यक्रम में अपनी आवाज उठाई।'