logo

ट्रेंडिंग:

मिनियापोलिस अटैक: न्यूक इंडिया, किल ट्रंप के नारे, हमलावर ने क्या लिखा

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में रॉबिन वेस्टमैन नाम के एक शख्स ने एक स्कूल में जमकर गोलीबारी की, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई थी। पढ़ें रिपोर्ट।

Minneapolis attack

मिनियापोलिस का हमलावर रॉबिन वेस्टमैन। (Photo Credit: US Police)

अमेरिका का मिनियापोलिस शहर एक सनकी शख्स के हमले से कांप गया है। शख्स ने जो हैवानियत दिखाई है, उसमें स्कूल के मासूम बच्चे मारे गए हैं। अन्नन्सिएशन कैथोलिक स्कूल में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 8.30 पर इस शख्स ने अचानक गोलीबारी शुरू की, खिड़कियों से गोलियां बरसाईं जिनमें 2 छात्रों की मौत हो गई। 

रॉबिन वेस्टमैन ने अपने साथ राइफल, शॉटगन और पिस्टल लेकर आया था। अचानक दर्जनों राउंड की गोलीबारी ने पूरे स्कूल में हड़कंप मच गई। बच्चे चर्च में प्रार्थना कर रहे थे। मरने वाले बच्चों में 8 और 10 साल के दो छात्र हैं, 17 लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। हमलावर ने हमले के बाद पार्किंग लॉट में खुदकुशी कर ली।


गोलीबारी कब हुई?

सुबह 8.30 पर इस रॉबिन नाम के इस शख्स ने स्कूल के चर्च के बाहर खिड़कियो से गोलीबारी शुरू की। यह स्कूल, मिनियापोलिस के विंधम इलाके में है। अभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।  

यह भी पढ़ें: तलाक से आत्महत्या तक: AI कैसे जिंदगियां तबाह करने लगा?

कौन है रॉबिन वेस्टमैन?

रॉबिन वेस्टमैन एक ट्रांसजेंडर है। साल 2020 में उसने अपना नाम रॉबर्ट से बदलकर रॉबिन रख लिया था। हमलावर के यूट्यूब चैनल 'रॉबिन डब्ल्यू' पर दो वीडियो सामने आए, जिनमें से एक 10 मिनट का वीडियो मोबाइल फोन से शूट किया गया था। इस वीडियो में हथियारों, गोला-बारूद और मैगजीन का जखीरा दिखाया गया था। 


रॉबिन वेस्टमैन मिनियापोलिस के रिचफील्ड इलाके में रहता था। उसका नाम रॉबर्ट था, लेकिन 2019 में अपनी मां मैरी वेस्टमैन की मदद से कानूनी तौर पर उसने अपना नाम बदल लिया। वह खुद को महिला मानता था। उसकी मां 2016 से 2021 तक अन्नन्सिएशन चर्च में काम करती थी। रॉबिन ने भी इस स्कूल में 2017 तक पढ़ाई की थी।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ का भारत ने निकाला रास्ता, 40 देशों को निर्यात की तैयारी

हमलावर के हथियारों पर डराने वाले मैसेज

रॉबिन वेस्टमैन के गन की मैगजीन पर किल डोनाल्ड ट्रम्प, किल ट्रम्प नाउ, इजरायल मस्ट फॉल, बर्न इजरायल, व्हेयर इज योर गॉड, फॉर द चिल्ड्रन और न्यूक इंडिया जैसे नारे लिखे थे। कुछ मैसेज सिरिलिक लिपि में भी लिखे गए थे। एक मैगजीन पर पहले के स्कूल शूटर्स के नाम भी लिखे गए थे। वीडियो में रॉबिन वेस्टमैन ने गन दिखाते हुए कहा, 'यह मेरे लिए है, अगर मुझे इसकी जरूरत पड़ी।'

परिवार से पहले ही मांग ली माफी 

हमलावर ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें अपने परिवार से इस वारदात के लिए माफी लिखी थी। हमलावर ने 20 मिनट के एक दूसरे वीडियो में दो पत्रिकाएं दिखाईं। पहला जर्नल 150 पेज से ज्यादा था, जो सिरिलिक लिपि में लिखा गया था। दूसरी पत्रिका में भी 60 से ज्यादा पेज थे। यूएस होमलैंड सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा, 'इस बीमार हमलावर ने राइफल की मैगजीन पर 'फॉर द चिल्ड्रन', 'व्हेयर इज योर गॉड? और 'किल डोनाल्ड ट्रंप' जैसे नारे लिखे थे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ ने सूरत की 'डायमंड सिटी' की चमक कैसे फीकी कर दी? समझें

हमलावर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

अधिकारियों ने बताया कि रॉबिन वेस्टमैन ने हथियार कानूनी रूप से खरीदे थे। उसका, उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया।

ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रीय शोक का वक्त

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश में अमेरिकी ध्वज को आधा झुका कर फहराने का आदेश दिया। एनाउंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई यह गोलीबारी इस साल जनवरी के बाद से देश में ऐसी 146वीं घटना थी। 


कौन से हथियार इस्तेमाल हुए? 

रॉबिन ने तीन हथियारों का इस्तेमाल किया था। एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल। ये सभी हथियार उसने हाल ही में कानूनी तौर पर खरीदे थे। पुलिस का कहना है कि रॉबिन ने इन तीनों हथियारों से गोलियां चलाईं। 

नारे जो दहला रहे अमेरिका का दिल

  • किल डोनाल्ड
  • फॉर द चिल्ड्रेन
  • व्हेयर इज योर गॉड

हथियारों पर शूटरों के नाम

जिन नामों से सबसे ज्यादा चौंकाया, वह नेटली रूरपाने और एंडर्स ब्रेविक था। नेटली रूपनो विस्कॉन्सिन स्कूल का शूटर था और एंडर्स ब्रेविक नॉर्वे का हमलावर था। 

अवसाद से जूझ रहा रॉबिन वेस्टमैन

रॉबिन ने यूट्यूब पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे। अब इन्हें डिलीट कर दिया गया है। उसने हाथों से ही लिखा था। उसने हिंसा, स्कूल शूटिंग्स, डिप्रेशन और आत्महत्या की बात की थी। कुछ लेख रूसी लिपि में लिखे थे, अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। एक वीडियो में उसने चर्च का नक्शा भी दिखाया था। हथियारों पर कई गूढ़ बातें लिखी थीं। इनमें नस्लवादी, यहूदी-विरोधी और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लिए टिप्पणियां थीं। 

हमला क्यों किया?

पुलिस और एफबीआई अभी हमले के मकसद की जांच कर रहे हैं। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इसे कैथोलिक समुदाय के खिलाफ आतंकी हमला और नफरत अपराध माना है। रॉबिन ने अपनी डायरी पर जो लिखा है, उनमें कई मानसिक परेशानियों का जिक्र है।

 

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप के PM मोदी को 4 कॉल', छापने वाले जर्मन अखबार की कहानी क्या है?

क्या कह रहे हैं लोग?

कुछ कैथलिक ग्रुपों ने कहा है कि अमेरिका के इतिहास में यह डरावना है। ऐसी घटनाएं डराती हैं। सेंट क्लाउड डायोसिस के बिशप पैट्रिक एम नीरी ने कहा कि यह हिंसा दिल दहलाने वाली है। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की। स्कूल के प्रिंसिपल मैट डी' बोअर ने लोगों से प्रार्थना के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। 

अमेरिका में प्रोटेक्ट मिनेसोटा और मॉम्स डिमांड एक्शन और पीड़ितों के सम्मान में कैंडललाइट प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं हैं। पुलिस ने रॉबिन के घर और आसपास के तीन अन्य ठिकानों पर तलाशी ली, जहां से और हथियार बरामद हुए।  

हमले से पहले तैयार किया मैनिफेस्टो 

यूएसएस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमले से पहले वेस्टमैन ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था। उसने मैनिफेस्टो नाम दिया गया था, जिसे हटा लिया गया है। मिनियापोलिस में 24 घंटों में 4 बार गोलीबारी हुई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap