पिछले 9 महीनों से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर फंसी भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द दी धरती पर लौटने वाली है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एजमिनिस्ट्रेशन NASA और स्पेसएक्स ने ऐलान किया है कि 14 मार्च को शाम 7:30 बजे एकस्पेसएक्स क्रूृ10 मिशन लॉन्च किया जाएगा जिसके जरिए सुनीता और उनके साथी विलमोर को धरती पर वापस लाया जाएगा।
इसका मतलब है कि 19 मार्च तक सुनीता और विलमोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ देंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले 24 गंटे पहले स्पेसएक्स को तकनीकी कारणों के चलते क्रू-10 मिशन को कैंसिल करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- बाल कैसे धोते हैं? शेविंग कैसे होती है? अंतरिक्ष में ऐसी होती है लाइफ
9 महीने तक अंतरिक्ष में सुनीता
बता दें कि सुनीता और विलमोर पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। वह बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से केवल 8 दिनों के मिशन के लिए निकले थे लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी की वजह से दोनों लौट नहीं पाए।
शुक्रवार सुबह स्पेसएक्स क्रू10 मिशन लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी समस्या के चलते मिशन को ऐन मौके पर रोकना पड़ा। नासा ने कहा कि अब मिशन दोबारा शनिवार को लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के जरिए एक नई टीम भी ISS पर भेजी जाएगी। इस मिशन में ऐनी मैक्लेन और निकोल आयर्स समेत जापा की जाक्सा एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रूस की रोस्कॉसमॉस एजेंसी के किरिली पेसकोव शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक में तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, ये है पूरी डीटेल
मिशन होगा लॉन्च
मिशन में पहले से ही 9 महीने की देरी हो चुकी है लेकिन नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। 9 महीने की इस यात्रा के बाद अब पूरी दुनिया की नजर इस मिशन पर टीकी हुई हैं।