logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश: जारी हुए नए नोट, मुजीबुर्रहमान गायब, मंदिरों की मिली जगह

नौ अलग अलग मूल्य के नोट जारी होने हैं जिसमें से तीन रविवार को जारी किए गए हैं। बांग्लादेश में नोट अक्सर सत्ता परिवर्तन की झांकी होते हैं।

representational image of new note । Courtesy: Bangladesh Bank

नए नोट की प्रतीकात्मक तस्वीर । Courtesy: Bangladesh Bank

बांग्लादेश ने रविवार को नए बैंकनोट जारी किए, जिनमें अब बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर नहीं होगी। अब तक सभी नोटों पर शेख मुजीबुर्रहमान का चित्र छपा होता था, जिन्होंने 1971 में पाकिस्तान से स्वतंत्रता के बाद बांग्लादेश की कमान संभाली थी। हालांकि, 1975 में एक सैन्य तख्तापलट में उनकी और उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। नए नोटों में अब पारंपरिक स्थलों और प्राकृतिक दृश्यों को दर्शाया गया है।

 

बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि नई सीरीज और डिजाइन के तहत, नोटों पर किसी भी व्यक्ति की तस्वीर नहीं होगी। इसके बजाय, प्राकृतिक दृश्य और पारंपरिक स्थल दिखाए जाएंगे। नौ अलग-अलग मूल्य के नोटों में से तीन के डिजाइन रविवार को जारी किए गए। खान ने कहा कि नए नोट सेंट्रल बैंक के मुख्यालय से जारी किए जाएंगे और बाद में देश भर में इसके अन्य कार्यालयों से वितरित होंगे।

 

यह भी पढ़ेंः शेख हसीना पर फिर लगा नया आरोप! जानें अभी तक क्या हुआ?

 

नए नोटों पर क्या होगा?

नए बैंकनोटों पर बांग्लादेश के हिंदू और बौद्ध मंदिरों, ऐतिहासिक महलों और प्राकृतिक स्थलों की तस्वीरें होंगी। इनमें प्रसिद्ध चित्रकार जैनुल आबेदीन की कला भी शामिल होगी, जो ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान बंगाल के अकाल को दर्शाती है। एक नोट पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीर होगी, जो 1971 के स्वतंत्रतता युद्ध में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देता है। बाकी मूल्यवर्ग के नोट चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।

 

राजनीति के साथ बदला डिजाइन

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश के नोटों का डिजाइन राजनीतिक बदलावों को दर्शाने के लिए बदला गया है। 1972 में, जब बांग्लादेश का नाम पूर्वी पाकिस्तान से बदलकर बांग्लादेश किया गया, तब शुरुआती नोटों पर देश का नक्शा छपा था। बाद में शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर वाले नोट जारी किए गए, जो अवामी लीग के नेता थे। शेख हसीना, जो उनकी बेटी हैं, ने भी 15 साल तक अवामी लीग के नेतृत्व में सत्ता संभाली थी।

 

नए नोटों का यह बदलाव देश के हाल के राजनीतिक परिवर्तनों को दर्शाता है। शेख हसीना की सरकार के हटने के बाद, नए नोटों में उनके पिता की तस्वीर को हटाने का फैसला लिया गया। यह कदम बांग्लादेश की बदलती राजनीतिक और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है, जिसमें राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।

 

नोटों का चरणबद्ध वितरण

बांग्लादेश बैंक ने नए नोटों को चरणबद्ध तरीके से जारी करने की योजना बनाई है। तीन मूल्यवर्ग के नोट रविवार को जारी किए गए, और बाकी मूल्यवर्ग जल्द ही बाजार में आएंगे। यह प्रक्रिया धीरे-धीरे पूरे देश में लागू की जाएगी ताकि नई मुद्रा का प्रचलन सुचारु रूप से हो सके।

Related Topic:#bangladesh news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap