logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान पर 'भारी' पड़ गया भारत, NYT ने खोली PAK सेना की पोल!

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि भारत ने पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचाया है।

india pakistan

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद। (Photo Credit: PTI)

पाकिस्तान भले ही अपनी जीत का दावा कर रहा हो लेकिन अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की 'बढ़त' रही है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि उसके सैन्य ठिकानों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर पाकिस्तान के उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था।


दरअसल, पहलगाम अटैक के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इसके तहत, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था। इससे बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। 


4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच 'सीजफायर' हो गया था। पाकिस्तान ने इसे अपनी 'जीत' की तरह पेश किया था लेकिन अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने उसकी पोल खोल दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर बताया है कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान को 'क्लियर डैमेज' हुआ है।

 

यह भी पढ़ें-- 4 साल, 30573 झूठे दावे; क्या डोनाल्ड ट्रंप बहुत 'झूठ' बोलते हैं?

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चली सैन्य झड़प दोनों परमाणु संपन्न शंक्तियों के बीच 25 साल की सबसे बड़ी लड़ाई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के एयर डिफेंस सिस्टम और सैन्य सुविधाओं पर हमला करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया और गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया।'


अखबार ने आगे लिखा, 'भारत के हमले ज्यादा 'व्यापक' थे और ऐसा लगता है कि भारतीय सेना ने ज्यादातर पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया।' हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों के ही हमले 'सटीक' थे।

 


रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस लड़ाई में भारत को साफ तौर पर बढ़त मिली है और वह पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयफील्ड्स को निशाना बनाने में कामयाब रहा है।'

 

पाकिस्तान को पहुंचा जबरदस्त नुकसान

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए पाकिस्तानी सेना के रनवे और दूसरे ठिकानों को पहुंचे नुकसान को दिखाया है। 


पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर बने भोलारी एयरबेस पर भारतीय सेना ने एक एयरक्राफ्ट हैंगर पर सटीक हमला किया है। NYT ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'सैटेलाइट तस्वीरों में हैंगर जैसी दिखने वली चीज को साफ नुकसान दिखाई दे रहा है।'

 


अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर और प्रधानमंत्री कार्यालय से लगभग 15 मील की दूरी पर बने नूर खान एयरबेस पर किया गया भारत का हमला सबसे संवेदनशील टारगेट था।'


अखबार लिखता है, 'भारतीय सेना ने बताया था कि पाकिस्तान के कई प्रमुख एयरबेस पर रनवे और सुविधाओं पर हमला किया गया है और 'सैटेलाइट तस्वीरों में साफ नुकसान' दिखाई दे रहा है। 10 मई को पाकिस्तान ने रहीम यार खान एयरबेस के लिए एक नोटिस जारी किया था, जिसमें रनवे को बंद करने का जिक्र था।' पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा एयरबेस के रनवे पर हमला करने के लिए भारतीय सेना ने सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

 

यह भी पढ़ें-- कश्मीर में बंपर पैदावार, फिर तुर्किए से सेब क्यों खरीदता है भारत?

पाकिस्तान के दावों की खुली पोल

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाकिस्तान और उसकी सेना के दावों की पोल खोल दी है। अखबार ने साफ लिखा है कि सैटेलाइट तस्वीरों से पाकिस्तान के दावों की पुष्टि नहीं होती है। अखबार लिखता है, 'पाकिस्तान ने जिन ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है, उनकी सैटेलाइट तस्वीरें हमलों से हुए नुकसान को नहीं दिखाती हैं। यहां तक कि उन ठिकानों पर भी नुकसान नहीं दिख रहा है, जहां हमला करने के सबूत थे।'


पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के उधमपुर एयरबेस को 'तबाह' कर दिया गया है। हालांकि, NYT ने रिपोर्ट में बताया है कि 12 मई की सैटेलाइट तस्वीरों में नुकसान नहीं दिख रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप का फायदा या नीति? 46 साल बाद सीरिया से प्रतिबंध क्यों हटा रहा US

पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी

'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी। बुधवार को सेना ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन इन्हें नाकाम कर दिया गया।


पाकिस्तानी सेना के हमलों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने पिकोरा, OSA-AK और LLD गन जैसे एयर डिफेंस सिस्टम और आकाश जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।


8 मई की सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को चीन से मिले एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया था। पाकिस्तान ने चीन से मिली मिसाइलों और तुर्किए से मिले ड्रोन से हमला किया लेकिन भारत ने इसे भी नाकाम कर दिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap