नागरिक युवा शक्ति नेपाल ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें एक नेपाली पर्यटक सहित 26 लोग मारे गए थे। दर्जनों लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर दूतावास के बाहर विरोध करते हुए नारेबाजी की। पहलगाम हमले में एक नेपाली नागरिक की भी हत्या हुई थी उसी को लेकर नेपाल में विरोध हो रहा है।
नेपाली नागरिक सुदीप न्यूपाने पश्चिमी नेपाल के कस्बे बुटावल का रहने वाला था। इस हमले के बाद आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने हमले की जानकारी ली थी जिसका पैरेंट संगठन लश्कर-ए-तैयबा है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर की कमजोर कड़ियां, जहां से घुसपैठ करते हैं आतंकी
इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने शनिवार को पाकिस्तानी दूतावास के बाहर अलग से एक प्रोटेस्ट ऑर्गेनाइज किया था।
इसके अलावा न सिर्फ पूरी दुनिया में पहलगाम हमले की निंदा की गई है। भारतीय मूल के लोगों ने लंदन में भी पाकिस्तानी दूतावास के सामने तख्तियां लेकर विरोध किया और नारे लगाए।
पहलगाम में हुआ था हमला
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इन 26 लोगों में एक नेपाली नागरिक भी था जिसकी जान गई थी।
घटना के बाद भारत ने कई बड़े कदम उठाए थे और सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया था। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी हाई कमीशन में भी संख्या को कम करने को कहा गया। साथ ही पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा गया।