logo

ट्रेंडिंग:

PAK ने एक्स पर मांगा कर्ज? एक घंटे बाद बोली सरकार- 'अकाउंट हैक हुआ'

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके आर्थिक मामलों के प्रभाग के अकाउंट को हैक कर लिया गया है। पाकिस्तान से इस अकाउंट से किए गए पोस्ट को 'फर्जी' बताया है।

Pakistan Govt X Account hacked

पाकिस्तान हैक अकाउंट, Photo Credit: x/@ANI

युद्ध के माहौल के बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा साइबर झटका लगा है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फैक्ट चेकर ने पुष्टि की है कि आर्थिक मामलों के डिवीजन का आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। मंत्रालय ने दावा किया कि हैकर्स ने इस अकाउंट से पाकिस्तान विरोधी संदेश और भ्रामक जानकारी पोस्ट की, जिनका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। सरकारी बयान में कहा गया है कि हैक हुए अकाउंट से साझा की गई सभी सूचनाएं फर्जी हैं और जनता से अनुरोध है कि वे उन्हें गंभीरता से न लें। फिलहाल, अकाउंट को बहाल करने की प्रक्रिया जारी है।

 

पाकिस्तान ने सहयोगियों से लोन देने की थी अपील?

इस घटना से पहले, आर्थिक मामलों के डिवीजन अकाउंट से एक विवादास्पद पोस्ट किया गया था जिसमें कहा गया था, 'पाकिस्तान सरकार, दुश्मन द्वारा किए गए भारी नुकसान के बाद, अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से अधिक ऋण की अपील करती है। युद्ध के बढ़ते खतरे और स्टॉक मार्केट क्रैश के बीच, हम वैश्विक सहयोगियों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।' पाकिस्तान सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह संदेश उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: रातभर पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत का कितना नुकसान हुआ? देखिए हाल

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap