logo

ट्रेंडिंग:

‘भारत ने हमला किया तो इंग्लैंड भाग जाउंगा’, पाक सांसद को सता रहा डर

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान मरवत ने बड़ा बयान दिया जिससे अब उनकी खूब आलोचना हो रही है। जानिए पूरा मामला।

Pak MP Sher Afzal Khan Marwat viral video

शेर अफजल खान मरवत, Photo Credit: wikimedia

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने हमले का जवाब देने का ऐलान किया है और पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक कदम उठाए हैं। भारतीय कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में डर का माहौल है, यहां तक कि वहां के नेता भी संभावित हमले के बाद देश छोड़ने की बात कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान मरवत का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। 

 

दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के पत्रकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद शेर अफजल खान मरवत से सवाल किया कि अगर भारत के साथ युद्ध छिड़ जाता है, तो क्या वह बंदूक लेकर सीमा पर जाएंगे? इस पर मरवत ने जवाब दिया, 'अगर भारत के साथ युद्ध छिड़ जाता है, तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।' इसके बाद, जब पत्रकार ने पूछा कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए पीछे हटना चाहिए, तो मरवत ने मजाकिया लहजे में कहा, 'क्या मोदी मेरी मौसी (या खाला) का बेटा है कि मेरे कहने पर पीछे हट जाएंगे?'

 

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में PM वोंग की जबरदस्त वापसी, 97 में से 87 सीटों पर कब्जा

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर तेजी से वायरल हो गया। एक्स पर कई यूजर्स ने इसे पाकिस्तानी नेताओं में भारत के हमले का डर बताया, जबकि कुछ ने इसे मरवत की 'कायरता' करार दिया। एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी सांसद अफजल मारवत की हिम्मत टूटी, कहता है अगर भारत से युद्ध हुआ तो वह लंदन भाग जाएगा। कायरता की हद है।'

 

बता दें कि यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद आया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया और कड़े कदम उठाए, जैसे सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा बंद करना, और पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश देना। इन कदमों से पाकिस्तान में भारत के संभावित सैन्य जवाब का डर बढ़ गया है।

 

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में ऑयल टैंकर में भयानक विस्फोट, आठ की मौत, 40 घायल

शेर अफजल मरवत कौन हैं?

शेर अफजल खान मरवत पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता हैं। वह एक वकील भी हैं और अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। मरवत के इस बयान की पाकिस्तान में भी आलोचना हुई है। कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि यह पाकिस्तानी नेताओं में भारत के प्रति डर को दर्शाता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap