पहलगाम आतंकी हमले पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान एक मिसाइल की टेस्टिंग करने जा रहा है। यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल होगी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस मिसाइल का टेस्ट कराची के तट पर किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान की सरकार ने इस मिसाइल टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन फाकिस्तानी सरकार ने बुधवार रात 9.30 बजे के जारी किया है। यह वही वक्त था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) के साथ बैठक कर रहे थे।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस सरफेस टू सरफेस मिसाइल की टेस्टिंग 24 और 25 अप्रैल को होगी। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से पाकिस्तान की इस हरकत पर नजर बनाए हुई हैं।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी
पाकिस्तान की सेना इस मिसाइल की टेस्टिंग ऐसे वक्त कर रहा है, जब 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है।
यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। इस हमले में 5 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी हैं। इससे पहले बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी किए थे। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं। पर्यटकों पर गोलीबारी करते समय यह तीनों आतंकी कोड नेम- मूसा, यूनुस और आसिफ का इस्तेमाल कर रहे थे।