logo

जोरदार धमाके से दहला पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन, 24 की मौत

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा रेलवे स्टेशन में हुए बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई।

Bomb Blast In Pakistan Quetta Railway Station

क्वेटा रेलवे स्टेशन बम धमाका, Image Credit: Reuters

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार (9 नवंबर) को तेज बम धमाका हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।  घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना हो रही थी।

 

घटनास्थल पर मौजूद थे 100 लोग

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने कहा कि यह घटना 'एक आत्मघाती विस्फोट हो सकता है' लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। पत्रकारों से बात करते हुए, एसएसपी बलूच ने कहा कि घटनास्थल पर 'लगभग 100 लोग' मौजूद थे। 

 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद बलूच ने कहा कि यात्री क्वेटा से रावलपिंडी के गैरीसन शहर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक से बम विस्फोट हो गया। पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि आसपास के अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। 

 

आम हो गई हैं पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं

पाकिस्तान समाचार डॉन के अनुसार, हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घायल यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत बलूचिस्तान अलगाववादी आतंकवादियों का घर बन चुका है। इस तरह की आतंकी घटनाएं पाकिस्तान में आम हो गई हैं। बीते दिनों उत्तर वजीरिस्तान में भी बम धमाका हुआ था। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के पास भी धमका हुआ था जिसमें 4 मासूम बच्चों की जान चली गई थी। 

 

 

Related Topic:#Pakistan News

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap